नई दिल्ली: सूर्योपासना के महापर्व छठ (Chhath) का आज तीसरा दिन है. आज छठ पूजा का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया और रोटी-खीर का प्रसाद भी ग्रहण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि छठ पूजा (Chhath Puja) में अर्घ्य देने के लिए तैयारियां जोरों पर रहीं. प्रशासन ने अपने इलाके में घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ लगभग सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं.


देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो छठ पूजा पर रोक है लेकिन पूजा सामग्री खरीदने वालों की भीड़ बाजारों में देखी जा सकती है. कोरोना के मामलों में आ रही तेजी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि इस बार छठ पूजा को लोग अपने घरों में ही मनाएं.


ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2020: कोरोना काल में इन तरीकों से सूर्यदेव को दें अर्घ्य


नेम-निष्ठा और लोक आस्था का 4 दिवसीय महापर्व छठ बुधवार से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. दूसरे दिन गुरुवार शाम को छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी शुरू हो गया है. आज शाम को डूबते सूर्य को छठ व्रती अर्घ्य देंगी. इसके लिए कोरोना संकट के बीच लोग अपने घरों और देश के कई हिस्सों में घाटों पर छठ मनाएंगे.


VIDEO