Goddess Laxmi को बहुत प्रिय है यह खास Shankh, घर में रखते ही दिखेंगे चमत्कारिक असर
भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की तरह देवी लक्ष्मी (Goddess Laxmi) को भी शंख बहुत प्रिय है. रोजाना देवी लक्ष्मी के साथ शंख की भी पूजा की जाए तो कई समस्याएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि, खुशहाली आती है.
नई दिल्ली: देवताओं और असुरों ने मिलकर जब क्षीरसागर का मंथन किया था, तो उसमें से निकले 14 रत्नों में शंख (Conch) भी शामिल था. सनातन धर्म में लगभग सभी देवी-देवताओं की पूजा करते समय शंख बजाया जाता है. शंख की ध्वनि पूरे माहौल को सकारात्मकता (Positivity) से भर देती है. माता लक्ष्मी (Mata Laxmi) को भी शंख बहुत प्रिय है लेकिन दक्षिणावर्ती शंख उन्हें खास तौर पर पसंद है. कहते हैं जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख (Dakshinavarty Shankh)रहता है, वहां मां लक्ष्मी हमेशा निवास करती हैं.
शंख को घर में रखने का तरीका
दरिद्रता से निजात पाने के लिए या आर्थिक तंगी से बचने के लिए घर में दक्षिणावर्ती शंख रखें, इससे धन की देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. यह शंख घर में रखने से पहले इसे शुद्ध करें. फिर विधि-विधान से इसकी पूजा करके इसे पूजा घर में स्थापित करें. रोजाना मां लक्ष्मी की पूजा करते समय शंख की पूजा भी जरूर करें.
यह भी पढ़ें: September तक कुंभ में रहेंगे Vakri Guru, सभी 12 Zodiac Signs पर डालेंगे ऐसा असर
दक्षिणावर्ती शंख के लाभ
व्यापार में सफलता के लिए- यदि व्यापार में मुश्किल आ रही हो, धन हानि हो रही हो तो अपने कार्यस्थल पर भगवान विष्णु की फोटो के दक्षिणावर्ती शंख रखें. रोजाना भगवान और शंख की पूजा करें, फिर शंख में गंगाजल भरकर पूरी दुकान या दफ्तर में छिड़कें.
दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए- वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए छोटा दक्षिणावर्ती शंख सीसे के बने कटोरे में रखकर अपने बेड के पास रखें. इस कमरे की नकारात्मक उर्जा खत्म होगी और रिश्ते में मिठास आएगी.
बीमारी, कलह से बचने के लिए- यदि घर के सदस्य बेवजह बीमार रहते हों, उनमें बेवजह झगड़ा रहता हो तो शंख की पूजा करते समय उसे तुलसी अर्पित करें, इससे समस्याएं दूर होंगी.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)