14 सितंबर तक गुरु का कुंभ में रहना इस राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं है. लिहाजा खर्च पर नियंत्रण रखें. अपनी सेहत का ख्याल रखें. पारिवारिक जीवन में मुश्किल हो सकती है.
इस राशि के लोगों को करियर में कामयाबी और प्रसिद्धि मिलेगी. जल्दबाजी न करें. व्यापार में लाभ मिल सकता है. धन-लाभ की संभावना है.
शिक्षा को लेकर सजग रहें और अच्छी मेहनत करें. नौकरी में नया अवसर मिल सकता है. किस्मत की बजाय मेहनत पर भरोसा करें.
इस राशि के जातकों को लाभ हो सकता है. धैर्य से काम लेने पर सफलता मिलेगी. सेहत का बहुत ख्याल रखें, वरना समस्या हो सकती है.
पैसों की तंगी हो सकती है, लिहाजा सोच-समझकर खर्च करें या उधार दें. किसी पर भरोसा करने से पहले उसे परखें, वरना धोखा हो सकता है. पारिवारिक जीवन अच्छा रह सकता है.
इस राशि के लिए गुरु का राशि गोचर अच्छा है. यह समय धन-धान्य, करियर में जबरदस्त सफलता देने वाला होगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. सेहत का ध्यान रखें.
पैसे का लेन-देन सोच-समझकर करें. ज्यादा खर्च आपकी बचत कम कर सकता है. सेहत का ख्याल रखें.
इस राशि के जातकों को गुरु के गोचर के दौरान जबरदस्त धन लाभ होगा. धन-संपत्ति भी ले सकते हैं. मान-सम्मान मिलेगा.
मान-सम्मान मिलेगा. कहीं से अचानक पैसा भी मिल सकता है. परिवार में समस्या हो सकती है. धैर्य से काम लें.
खर्चों पर नियंत्रण रखें. नौकरी-व्यापार में मेहनत करें. सेहत का ध्यान रखें. परिवार में मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन जल्द ही खत्म भी हो जाएंगी.
गुरु इसी राशि में सितंबर के मध्य तक रहेंगे, लिहाजा इस पर गुरु का असर सबसे ज्यादा रहेगा. इस दौरान इस राशि के जातकों को अपने पेट का ध्यान रखना चाहिए. दुश्मनों से बचें. करियर अच्छा रहेगा.
मान-सम्मान बढ़ेगा और विरोधी परास्त होंगे. यह समय कई क्षेत्रों में फायदा दिलाएगा. सेहत भी ठीक रहेगी.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़