Dhanteras ke Upay: धनतेरस पर मां लक्ष्मी की पूजा में जरूर कर लें ये उपाय, परिवार पर बरसेगी सुख-समृद्धि की वर्षा
Dhanteras Pooja 2022 Vastu Tips: धनतेरस वाले दिन विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी और मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की पूजा करना शुभ माना जाता है. आज हम इस पूजा को करने के कुछ खास उपाय आपको बताते हैं, जिसे करने से आपको ज्यादा फल की प्राप्ति होगी.
Dhanteras Pooja ke Upay: धनतेरस के त्योहार में अब केवल 2 दिन शेष बचे हैं. इस साल धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन बर्तन, सोना-चांदी, झाड़ू, मकान या वाहन खरीदना शुभ माना जाता है. खरीदारी के पश्चात शाम के समय माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi), भगवान कुबेर और भगवान गणेश की पूजा भी की जाती है. मान्यता है ऐसा करने से परिवार को माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और परिवार में सुख समृद्धि आती है. आज हम आपको धनतेरस से जुड़े कुछ खास उपाय बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी सोई किस्मत चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं.
धनतेरस 2022 पर करें ये वास्तु उपाय
आप धनतेरस के दिन शाम के समय जब पूजा (Dhanteras Pooja ke Upay) करने बैठें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति नई होनी चाहिए. घर के मंदिर में अगर पूरानी या खंडित प्रतिमाएं रखी हों तो इस दिन उन्हें बदल दें. सनातन धर्म में खंडित मूर्ति की पूजा करना वर्जित माना गया है.
जब आप मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi), भगवान कुबेर और भगवान गणेश की पूजा कर रहे हों तो आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए. माना जाता है कि ये दोनों दिशाएं शुभ होती हैं. इन दिशाओं में पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर परिवार को आशीर्वाद देती हैं.
पूजा से पहले घर की करें साफ सफाई
धनतेरस की पूजा (Dhanteras Pooja ke Upay) से पहले आप घर की अच्छे तरीके से साफ-सफाई कर लें. जिससे घर साफ और सुंदर बन सके. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. इसके बाद ही आप मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा शुरू करें.
आप धनरेतस वाले दिन अपने घर के मेन गेट पर स्वस्तिक के निशान बनाएं और माता लक्ष्मी के चरण चिह्नों को स्थापित करें. ये चिह्न बाहर से अंदर की ओर जाते हुए होने चाहिए. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. यह इस बात का संकेत होता है कि मां लक्ष्मी घर के अंदर प्रवेश कर रही हैं.
घर के अंदर-बाहर बनाएं रंगोली
आप देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए घर के अंदर और बाहर रंगोली बनाएं. रंगोली बनाते समय उनमें हरे, पीले और लाल रंगों का इस्तेमाल करें. ये तीनों शुभ कार्यों के प्रतीक माने जाते हैं. किसी भी स्थिति में काले रंग का इस्तेमाल न करें. वह गम और शोक का पर्याय समझा जाता है.
धनतेरस वाले दिन आप अपने घर और पूजा (Dhanteras Pooja ke Upay) घर के दरवाजों पर अशोक और आम के पत्तों की माला बनाकर लगाएं. इन दोनों पेड़ों के पत्तों को शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इनकी माला टांगने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)