इस साल कब मनेगी दिवाली? सही तारीख को लेकर फिर होगी माथापच्ची!
Diwali 2023 in India: साल 2023 में दिवाली कब मनाई जाएगी इसे लेकर इस बार फिर से असमंजस की स्थिति हो सकती है. आइए जानते हैं भारत में दिवाली मनाने की सही तारीख और शुभ मुहूर्त क्या है.
Diwali 2023 Date in Hindi: हिंदू धर्म में दिवाली को महापर्व माना गया है. भगवान श्रीराम के अयोध्या पहुंचने के मौके पर अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. तब से ही रोशनी का त्योहार दीपावली मनाई जाती है. दीपावली के ही दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण हुआ था. इसलिए इस दिन भगवान महावीर का निर्वाण उत्सव भी मनाया जाता है. 5 दिन के दीपोत्सव पर्व के तीसरे दिन घर-घर में लक्ष्मी पूजा की जाती है. ताकि पूरे साल मां लक्ष्मी हम पर मेहरबान रहें और खूब धन-धान्य दें. साल 2022 में दीपावली के दिन सूर्य ग्रहण के चलते लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त को लेकर लोगों में असमंजस थी, उसी तरह इस बार भी दिवाली की तारीख को लेकर उलझन हो सकती है.
दिवाली 2023 तारीख
साल 2022 में सूर्य ग्रहण के चलते छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई गई थी. हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने के कारण उसका सूतक काल मान्य नहीं था. लेकिन दिवाली मनाने की तारीख और पूजा के शुभ मुहूर्त को लेकर खासी उलझन रही थी. इस बार भी मामला ऐसा ही कुछ है. दरअसल, साल 2023 में कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 12 नवंबर, रविवार को पड़ रही है. अमावस्या तिथि की शुरुआत 12 नवंबर, रविवार की दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से होगी और अगले दिन 13 नवंबर, सोमवार की दोपहर 02 बजकर 56 मिनट तक अमावस्या तिथि रहेगी. लिहाजा उदयातिथि के अनुसार तो दिवाली 13 नवंबर को मनाई जानी चाहिए. लेकिन दिवाली की पूजा रात में की जाती है लिहाजा दिवाली 12 नवंबर को मनाना ही शुभ रहेगा.
दिवाली 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त
दिवाली 2023 पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त: 12 नवंबर को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 बजे से लेकर रात 07:36 बजे तक रहेगा. यानी कि मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त की अवधि 1 घंटे 55 मिनट रहेगी. वहीं प्रदोष काल : 05:29 बजे से 08:07 बजे तक रहेगा. वृषभ काल शाम 05:40 बजे से 07:36 बजे तक रहेगा. महानिशीथ काल में लक्ष्मी पूजा करने का मुहूर्त रात 11:39 बजे से 12:31 बजे तक केवल 52 मिनट का रहेगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)