Diwali Festival start date 2023: दीपावली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है. यह दीपोत्‍सव पर्व 5 दिन - धन तेरस, नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज का होता है. लेकिन इस वर्ष तिथियां बढ़ने के कारण दीपोत्‍सव पर्व 5 की बजाय 6 दिन का होगा. इस बार दीपावली महापर्व की शुरुआत 10 नवंबर को धनतेरस से होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपोत्‍सव पर्व और तिथियां 


कार्तिक माह के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी कि धनतेरस 10 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. वहीं मासिक शिवरात्रि 11 नवंबर को होगी. इसके अगले दिन 12 नवंबर की सुबह नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. दरअसल 11 नवंबर की दोपहर 1:58 पर चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होगी. इसके चलते 12 नवंबर की सुबह रूप चतुर्दशी का स्नान होगा. 


फिर 12 नवंबर की दोपहर 2:45 पर अमावस्या ति‍थि शुरू हो जाएगी. चूंकि दिवाली पर महालक्ष्‍मी पूजा रात में की जाती है इसलिए 12 नवंबर की रात को ही दिवाली मनाई जाएगी. 13 नवंबर को सोमवती अमावस्‍या का स्‍नान होगा. इसके बाद 14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा पर गोवर्धन पूजा व अन्नकूट पर्व मनाया जाएगा. फिर इसके अगले दिन 15 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. इस तरह 10 नवंबर से शुरू हुआ दीपोत्‍सव पर्व 15 नवंबर तक मनाया जाएगा. 


एक ही दिन मनेगी छोटी और बड़ी दिवाली 


तिथियों के इस घालमेल के चलते इस बाद छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन 12 नवंबर 2023, रविवार को मनाई जाएगी. साथ ही 12 नवंबर की सुबह नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी का स्‍नान किया जाएगा. मान्‍यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले स्‍नान करने से व्‍यक्ति को नरक की यातनाओं से मुक्ति मिलती है. वहीं इस दिन उबटन इत्‍यादि लगाकर नहाने से रूप-सौंदर्य बढ़ता है, इसलिए इसे रूप चौदस भी कहा जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)