Diwali Dhanteras Date 2022: सनातन धर्म में दिवाली के त्योहार का काफी महत्व है. इस पर्व को काफी उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वैसे तो यह त्योहार पांच दिनों का होता है, लेकिन इस बार सूर्य ग्रहण की वजह से यह त्योहार छह दिनों का हो गया है. दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इससे पहले धनतेरस व नरक चतुर्दशी का त्योहार आता है. दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और फिर भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य ग्रहण


इस बार दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, जिसकी वजह से गोवर्धन पूजा की डेट में बदलाव हो गया है. इसके अलावा धनतेरस, दिवाली से लेकर भैया दूज की डेट को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है. ऐसे में इस लेख के जरिए इस असमंजस को दूर करते हैं.


धनतेरस


धनतेरस हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस बार यह तिथि 22 और 23 अक्टूबर दो दिन पड़ रही है. ऐसे में कुछ लो 22 तो कुछ लोग 23 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाएंगे. हालांकि, ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 22 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाना ज्यादा शुभ होगा.


छोटी दिवाली


छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. इसे दिवाली के पहले दिन और धनतेरस के अगले दिन मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार धनतेरस के अगले दिन नहीं, बल्कि एक दिन बाद मनाया जाएगा. इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगी और 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी. ऐसे में छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी.


दिवाली 


कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगी, जो 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. दिवाली की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. ऐसे में बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी.


गोवर्धन पूजा 


गोवर्धन पूजा हर साल दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है. हालांकि, इस बार सूर्यग्रहण की वजह से इसमें बदलाव है. इस बार 24 अक्टूबर को दिवाली है और उसके अगले दिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसे में सूर्य ग्रहण पर पूजा-पाठ करना शुभ नहीं माना जाता है. इसको देखते हुए इस बार गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर की बजाय 26 अक्टूबर की मनाई जाएगी.


भैया दूज 


गोवर्धन पूजा के अगले दिन भैया दूज या भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा की तिथि आगे खिसक गई है. ऐसे में भैया दूज भी 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)