धनु संक्रांति पर ऐसे करें सूर्य देव को प्रसन्न, जॉब हो या बिजनेस तरक्की मिलना तय
Dhanu Sankranti 2023: सूर्य जब राशि गोचर करते हैं तो उसे संक्रांति कहा जाता है. सूर्य का धनु में प्रवेश बहुत खास होता है क्योंकि इसी दिन से खरमास या मलमास शुरू होता है.
Surya ke Upay: ग्रहों के राजा सूर्य का हर राशि परिवर्तन बहुत खास होता है. इसे संक्रांति कहा जाता है. सूर्य के सभी 12 राशि गोचर या संक्रांति में धनु संक्रांति और मकर संक्रांति का महत्व सबसे ज्यादा है. धनु संक्रांति के दिन से खरमास या मलमास शुरू होता है जो कि मकर संक्रांति के दिन समाप्त होता है. धनु संक्रांति के दिन सूर्य गोचर करके धनु राशि में प्रवेश करते हैं. धनु संक्रांति से मकर संक्रांति के बीच की एक महीने की अवधि यानी कि खरमास में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. साथ ही यह समय सूर्य देव की कृपा पाने के लिए भी खास होता है. इस साल धनु संक्रांति 16 दिसंबर 2023 को है. वहीं मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. धनु संक्रांति के दिन किए गए कुछ उपाय सूर्य देव की कृपा दिलाते हैं. साथ ही पितरों को प्रसन्न करने के लिए भी धनु संक्रांति का दिन विशेष होता है.
पूरी होगी हर मनोकामना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य के राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश करने के दिन यदि कुछ खास उपाय कर लें तो जीवन की कई तरह की परेशानियों से राहत पा सकते हैं. साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. ऐसे में धनु संक्रांति के दिन कुछ उपाय जरूर कर लें.
धनु संक्रांति के उपाय
नौकरी-व्यापार में तरक्की पाने के उपाय: यदि धनु संक्रांति के दिन स्नान करके, साफ कपड़े पहन लें. फिर सूर्य को अर्घ्य दें. इसके बाद आसन पर बैठकर महामृत्युंजय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. ऐसा करने से नौकरी-व्यापार में तरक्की पाने के योग बनेंगे.
परेशानियों से निजात पाने का उपाय: पितरों की नाराजगी जीवन में आर्थिक, मानसिक, शारीरिक कष्ट देती है. घर में झगड़े-अशांति लाती है. धनु संक्रांति का दिन पितरों की शांति के उपाय करने के लिए खास है. इससे सारी परेशानियां दूर होती हैं. इसके लिए धनु संक्रांति के दिन पितरों के निमित्त तर्पण करें, पवित्र नदी में स्नान करें, दान करें. साथ ही गायत्री मंत्र का जाप करें. धनु संक्रांति के दिन बिना नमक वाला भोजन करें. ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
धन प्राप्ति के उपाय: धनु संक्रांति के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करें. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही धनु संक्रांति के दिन जरूरतमंदों को भोजन कराएं और गर्म कपड़े दान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)