Famous Lord Ganesh temples:  गणपति महाराज के भक्त जिस दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतेजार करते हैं, अब वो दिन बिलकुल नजदीक आ गया है. 31 अगस्त से लेकर पूरे 10 दिन तक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाएगी. कुछ लोग अपने घरों में भी भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करते हैं. यह त्यौहार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और गोवा समेत पूरे देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यदि आप इस गणेश चतुर्थी देश के किसी बड़े मंदिर में जाने की सोच रहे हैं, तो ये लिस्ट आपका काम आसान कर सकती है. यहां दर्शन करने वाले भक्तों के ऊपर गणपति बप्पा की कृपा होती है और उनके जीवन में आने वाले संकट का निवारण भी होता है.     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धिविनायक मंदिर


भगवान गणेश के सबसे फेमस मंदिरों में श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर का नाम जरूर आता है. मुंबई में स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में साल भर भक्तों की लाइन लगी रहती है. लेकिन गणेशोत्सव के इस खास मौके पर यहां की रौनक देखने लायक होती है. देश की एक से बढ़कर हस्तियां यहां दर्शन करने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.  


श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर


पुणे में स्थित श्रीमंत दगदूशेठ गणपति मंदिर भगवान गणेश के भक्तों के बीच काफी फेमस है. इस मंदिर से जुड़ी एक दिलचस्प बात ये है कि इस मंदिर का निर्माण श्री दगडूशेठ हलवाई और उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई ने तब कराया था जब उनके बेटे की प्लेग की वजह से मौत हो गई थी. यहां सालभर में एक लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करने आते हैं. 


आदि विनायक मंदिर


तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में स्थित भगवान गणेश का ये मंदिर कई तरह से खास है. इस मंदिर में विराजमान आदि विनायक की प्रतिमा नरमुखी यानी की मानव सिर के साथ है. इस मंदिर में नरमुखी भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस फेमस आदि विनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं.  


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें