Feng Shui Tips for Unmarried People: चीनी वास्‍तु शास्‍त्र फेंगशुई में भी ढेरों समस्‍याओं को दूर करने का तरीका बताया गया है. इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए कुछ खास चीजों को घर-दफ्तर में रखने की सलाह दी जाती है. फेंगशुई में बेडरूम को लेकर भी जरूरी बातें बताई गईं हैं. इसके मुताबिक अनमैरिड लोगों के बेडरूम में कुछ चीजों का होना बड़े नुकसान का कारण बन सकता है. ये चीजें उनकी लव लाइफ और भावी दांपत्‍य जीवन में मुसीबतें ला सकती हैं. ऐसे में जिन अविवाहित लोगों के कमरे में ये चीजें रखी हुईं हैं, वे इन्‍हे तुरंत हटा दें. 


अनमैरिड लोग अपने बेडरूम में न रखें ये चीजें 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- अविवाहित लोगों को अपने बेडरूम में टीवी-कंप्यूटर नहीं रखने चाहिए, ये उनके जीवन में गलतफहमियों और संवाद की कमी का कारण बन सकते हैं. ये चीजें लव लाइफ में मुश्किलें लाती हैं. 


- अनमैरिड लोगों को अपने शयनकक्ष में नदी, तालाब, झरना आदि पानी से जुड़ी कोई भी तस्‍वीरें नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करना उनकी शादी में मुसीबतें डाल सकता है. 


- बेडरूम में पार्टीशन होना, कमरे की छत के बीच से बीम का जाना या कमरे के बीच में खंभे आदि का होना उनकी शादी में रुकावटें पैदा करता है. ऐसे कमरे में न सोएं. 


- अविवाहित लोगों को कभी भी 2 गद्दे वाले बेड पर नहीं सोना चाहिए. यह उनके जीवन में नकारात्‍मकता लाता है. साथ ही लव लाइफ में परेशानियां खड़ी करता है.  


यह भी पढ़ें: Mulank 2: लीडर बनते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, खूबसूरती की ओर हो जाते हैं जल्‍दी अट्रैक्‍ट


- अविवाहित लोगों के बेडरूम में यदि अटैच्‍ड टॉयलेट-वॉशरूम है तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रखें. खासतौर पर टॉयलेट का दरवाजा बेड के सामने खुलता हो तो दरवाजे का हमेशा बंद रखें. 


यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2022: इन लोगों के मालामाल होने में बस 6 दिन बाकी! वृष में शुक्र का गोचर देगा खूब सारा पैसा


- अनमैरिड लोगों को अपने बेडरूम में बेड ऐसे नहीं रखना चाहिए कि बेड का कोना किसी खिड़की या दीवार से चिपका हुआ रहे. 


- वैसे तो सभी लोगों को बेडरूम में आइना रखने से बचना चाहिए लेकिन अविवाहित लोगों को खासतौर पर अपने बेडरूम में आइना नहीं रखना चाहिए. यदि हो तो उसे ज्‍यादातर समय ढक कर रखें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)