Ganesh Chaturthi 2023: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में सबसे पहले गणेश जी का आवाहन, पूजन अर्चन किया जाता है. चाहे वह भूमि पूजन, वाहन पूजन, गृह प्रवेश, विवाह या कोई विशेष पूजा पाठ ही क्यों न हो. यहां तक कि शादी-विवाह का पहला निमंत्रण भी गणेश जी को ही दिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि जब भी भगवान श्री गणेश जी की पूजा की जाती है, तो उनका आशीर्वाद परिवार पर बरसता है. वे अपने भक्तों के जीवन से अड़चनें दूर करते हैं और सुख-समृद्धि का मार्ग दिखाते हैं. गणेश चतुर्थी दस दिवसीय उत्सव है जिसमें श्री गणेश की पूजा धूमधाम से की जाती है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से चतुर्दशी तक यह पर्व मनाया जाता है. गणेश उत्सव के अवसर पर जीवन की समस्याओं का समाधान करने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिससे भगवान श्री गणेश की विशेष कृपा होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शांति के लिए
घर में शांति बनाये रखने के लिए गणेश उत्सव के समय स्नान के बाद जल में हल्दी मिलाकर, दूर्वा से घर में जल छिड़कना चाहिए.


सफलता पाने के लिए
बौद्धिक क्षमता और परीक्षा में सफलता पाने के लिए भगवान श्री गणेश जी की पूजा के समय मेधोल्काय स्वाहा मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए.


जीवनसाथी के लिए
उत्तम जीवनसाथी पाने के लिए गणेश जी को 11 मोदक या बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.


बच्चों की सुरक्षा के लिए
गणेश उत्सव पर गोबर के उपले पर कपूर और लौंग की आहुति देकर, बच्चे के लिए प्रार्थना करने से स्वयं भगवान श्री गणेश बच्चों की सुरक्षा करते हैं.


बुद्धि और बल प्राप्ति के लिए
श्री गणेश को हल्दी की गांठ अर्पित करने और 'गणेश गायत्री मंत्र' का जप करने से बुद्धि और बल प्राप्ति होती है.


अड़चनें डालने वाले व्यक्ति से बचने के लिए
आपके काम में अड़चन डालने वाले व्यक्ति से बचने के लिए नारियल पर कलावा लपेटकर गणेश जी को अर्पित करना चाहिए.


बिजनेस बढ़ाने के लिए
गणेश उत्सव पर गणेश मंदिर या पंडाल में घी का दीपक जलाने और हरे मूंग का दान करने से बिजनेस सफल होता है और इसमें लाभ होता है.


विकास के लिए
'श्री गणेशाय नमः' मंत्र का 5 मिनट जप करने से व्यक्तिगत विकास होता है.


नौकरी के लिए
आपकी लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है या नौकरी में देरी हो रही है तो भगवान श्री गणेश को शमी पत्र चढ़ाते हुए मंत्र 'ऊँ गं गणपतये नमः का जाप करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.