Ganesh Puja Niyam: गणेश भगवान को विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है. उनकी पूजा मात्र से व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधा टल जाती है. इसलिए हर शुभ काम से पहले उनकी विशेष रूप से पूजा की जाती है. बुधवार को दिन भगवान गणेश और बुध देव की पूजा का दिन है. इस दिन विशेष तौर पर लोग विघ्नहर्ता की पूजा करते हैं. कहते हैं इस दिन उनकी पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं. लेकिन क्या आपको पता कि बुधवार के ही दिन क्यों गणेश भगवान की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं इसके पीछे के रोचक तथ्यों के बारें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके पीछे है पौराणक कथा


भगवान गणेश की पूजा बुधवार के दिन करने के पीछे एक पौराणिक कथा है जिसके अनुसार कहते हैं कि जब मां पार्वती ने भगवान गणेश को बनाया था उस दिन कैलाश पर बुधदेव भी उपस्थित थे. बुधदेव ने ही सबसे पहले गणेश भगवान के दर्शन किए इसलिए वे उनके प्रतिनिधित्व ग्रह कहलाएं. इसलिए बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.


एक अन्य कथा है अनुसार कहते हैं कि जब भगवान शिव त्रिपुरासुर का वध करने निकले तो वे बिना भगवान गणेश की पूजा के निकल गए इसलिए पहली बार वे युद्ध में सफल हो गए. इस पर विचार करने के बाद उन्होंने अगले युद्ध से पहले गणेश भगवान की पूजा की और फिर त्रिपुरासुर से युद्ध के जीत गए इसलिए जब से ही किसी भी काम की शुरुआत से पहले गणेश भगवान की पूजा करने की प्रथा शुरु हुई. कहते हैं कि जिस दिन शिव त्रिपुरासुर से युद्ध जीते थे उस दिन बुधवार ही था.


पीछे से कभी नहीं किए जाते दर्शन


शास्त्रों के अनुसार गणेश भगवान की पीठ के दर्शन कभी नहीं करने चाहिए. कहते हैं कि उनका पीठ की तरफ दरिद्रता का वास होता है इसलिए हमेशा सामने से ही गणेश भगवान के दर्शन किए जाते हैं. 
मां लक्ष्मी के साथ क्यों होती है पूजा


अक्सर हम पूजा में मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा साथ करते हैं इसके पीछे भी एक कथा प्रचलित है. कहते हैं कि कोई संतान न होने के कारण मां लक्ष्मी बहुत दुखी थी, जब ये बात पार्वती को पता चली हो उन्होंने गणेश भगवार को मां लक्ष्मी के गोद में बैठाकर बोला की गणेश भी आपका पुत्र है. इससे लक्ष्मी मां बहुत प्रसन्न हुई और कहा कि जो व्यक्ति मेरी पूजा गणेश भगवान के साथ नहीं करेगा उसके घर सुख-संपन्नता और लक्ष्मी का वास नहीं होगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)