Ganesh Yantra Benefits: हिंदू धर्म में गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत अगर गणेश जी की पूजा के साथ की जाए, तो व्यक्ति को उस काम में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही, हर कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. शास्त्रों के अनुसार अगर आप कोई छोटी-सी पूजा कर्म ही करवा रहे हैं, तो उससे पहले गणेश जी की पूजा अनिवार्य है. गणेश जी के नाम से व्यक्ति के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए घर, व्यापार या ऑफिस के उद्घाटन आदि को बिना किसी विघ्न के पूरा करने और शुभ फल पाने के लिए गणेश जी की पूजा अनिवार्य है. लेकिन जीवन में आने वाले छोटे-छोटे विग्नों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में एक उपाय के बारे में बताया गया है, जो कि गणेश यंत्र द्वारा किया जाता है. आइए जानते हैं इस दौरान किए जाने वाले कामों के बारे में.   


गणेश यंत्र के चमत्कारी लाभ


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी खास जगह से गणेश यंत्र ले आएं और नियमित रूप से इसका पूजन करें. पूजा के समय संकटनाशक गमेश स्त्रोत का पाठ करें. इस उपाय को करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं.


-  वहीं, एक और उपाय आपको गणेश जी की कृपा दिला सकता है. इसके लिए गणेश यंत्र के सामने गाय के घी से मिश्रित अन्न की आहुतियां देने से व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं रहती. कहते हैं कि अगर प्रतिदिन एक हजार आहुति दी जाए, तो व्यक्ति एक ही पक्ष अर्थात 15 दिनों में धनवान बन जाता है.


- इसके अलावा, गणेश यंत्र के सामने आसन लगाकर बैठ जाएं और मूल मंत्र  ऊँ गं गणपतयै नमः का कम से कम 3 माला जाप करें. इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकट और विघ्न आने से पहले ही अपना रास्ता बदल लेगें. कहते हैं कि ये गणपति यंत्र बेहद चमत्कारी है. व्यक्ति के सभी कार्यों को पूरा करने में ये यंत्र प्रभावशाली है. इस यंत्र की साधना करने से व्यक्ति को भगवान गणेश जी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है.


यूं करें गणेश यंत्र स्थापित


ज्योतिष अनुसार गणेश यंत्र को शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन शुभ मुहूर्त में स्थापित करना चाहिए. कहते हैं कि यंत्र को खुदवाना निषेध है. इसके साथ ही, कुम्हार के चाक से बनी गणेश जी की प्रतिमा को जो उसी दिन बनी हो स्थापित करें. बता दें कि इस यंत्र का स्वामि शुक्र है. इससे जीवन में ख्याति, यश और मनोबल की प्राप्ति होती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)