Ganga Dussehra 2022 Date, Mahayoga: हिंदू दर्म में गंगा दशहरा का पर्व बहुत अहम माना गया है. यह ज्‍येष्‍ठ मास के शुक्‍ल पक्ष की दशमी को मनाते हैं. इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थीं. गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की विशेष पूजा-आरती करते हैं. गंगा नदी में स्‍नान करते हैं और यदि ऐसा संभव न हो तो गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करते हैं. ऐसा करने से पाप नष्‍ट हो जाते हैं. आज यानी कि 9 जून 2022, गुरुवार को गंगा दशहरा है. जानें आज कौनसा काम करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 


गंगा दशहरा पर बने 4 महायोग 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शास्‍त्रों में कहा गया है कि गंगा स्‍नान करने से व्‍यक्ति के 10 तरह के पाप धुल जाते हैं, इसलिए खास मौकों पर गंगा स्‍नान जरूर करना चाहिए. वहीं गंगा दशहरा का दिन तो इस मामले में सबसे उत्‍तम है. साल 2022 का गंगा दशहरा इसलिए भी ज्‍यादा खास है क्‍योंकि इस दिन 4 महायोग बन रहे हैं. आज ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास है. आज महालक्ष्‍मी योग, गजकेसरी सोग, बुधादित्‍य योग और रवि योग बन रहा है. 


गंगा दशहरा पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त


9 जून 2022, गंगा दशहरा पर गंगा स्‍नान और दान करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 07:07 बजे से शुरू होगा जो अगले दिन की सुबह 08:23 बजे तक रहेगा. 


यह भी पढ़ें: Vastu Tips: ढेरों ईएमआई के बोझ से हैं परेशान? वास्‍तु दोष हो सकता है वजह! जानें बचने के उपाय


गंगा दशहरा पर इन चीजों का दान दूर करेगा सारी कमियां 


हर किसी के जीवन में किसी न किसी जीवन की कमी रहती है. यूं कह सकते हैं कि मानव मन में किसी न किसी चीज को पाने की लालसा बनी रहती है. गंगा दशहरे का दिन इन मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है. यदि गंगा दशहरा पर जल, अन्न, फल, वस्त्र, पूजन, श्रृंगार सामग्री, घी, नमक, शक्कर का दान किया जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन ब्राह्मणों को जरूर दान देना चाहिए. 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)