Ganga Saptami 2022: भगवान शिव की जटाओं से क्यों निकली थीं मां गंगा, जानें गंगा सप्तमी की तिथि और महत्व
Ganga Saptami 2022 Date: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं में उतरी थीं. जानें क्या है मां गंगा की धरती पर आने की कहानी, गंगा सप्तमी की तिथि और महत्व.
Ganga Saptami Significance: हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष महत्व बताया जाता है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन ही गंगा सप्तमी मनाई जाती है. जैसा की इसके नाम से ही समझ आ रहा होगा. गंगा सप्तमी का संबंध पवित्र मां गंगा से है. मां गंगा के धरती पर आने से पहले ब्रह्मा जी को ये चिंता थी, कि क्या धरती मां गंगा का भार और वेग सहन कर पाएगी. तब ब्रह्मा जी ने भागीरथ को भगवान शिव के पास जाने का सुझाव दिया. ब्रह्मा जी के सुझाव पर भगीरथ ने अपने कठोर तप से भगवान शिव को प्रसन्न किया. इसके बाद भोलेनाथ को इस बात के लिए मनाया कि मां गंगा स्वर्ग लोक से सीधा धरती पर अवतरित न होकर भोलेनाथ की जटाओं में से होती हुई निकलें. ताकि मां गंगा का वेग और भार कम हो सके. भोलेनाथ की जटाओं में जाने के दिन को गंगा सप्तमी के नाम से जानते हैं. आइए जानें इस दिन की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में.
गंगा सप्तमी 2022 तिथि-
पंचाग के अनुसार इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 08 मई के दिन मनाई जाएगी. बता दें कि सप्तमी तिथि की शुरुआत 07 मई शनिवार दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से होकर समापन 08 मई, रविवार शाम 05:00 बजे समाप्न होगा. ज्योतिषीयों के अनुसार उदयातिथि 8 मई के दिन पड़ रही है, इसलिए गंगा सप्तमी 08 मई के दिन मनाई जाएगी.
गंगा सप्तमी 2022 पूजा मुहूर्त-
गंगा सप्तमी के दिन विधि-विधान से पूजा करने से मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. और मां की कृपा से भक्तों के सभी दुखों का नाश होता है. इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मां की कृपा प्राप्त होती है. बता दें कि 8 मई को पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 38 मिनट तक है. पूजा के लिए इस दिन 02 घंटे 41 मिनट तक है.
गंगा सप्तमी का महत्व
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मां गंगा स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर सीधे अवतरित नहीं हुई थीं. अपने वेग और भार कम करने के लिए भोलेनाथ की जटाओं में उतरी थीं. उस दिन वैशाख शुक्ल की सप्तमी तिथि थी. और इस दिन को गंगा सप्तमी के नाम से जाना जाता है. मां गंगा के वेग को कम करने के लिए भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में बांध दिया. इस कारण वे पृथ्वी पर नहीं उतर सकीं. ये बात भागीरथ को नहीं पता थी.
ये बात का पता लगने के बाद भगरीथ ने एक बार फिर कठोर तप से भगवान शिव को प्रसन्न किया. और मां गंगा को उनकी जटाओं से होते हुए पृथ्वी पर अवतरित होने की मांग की. तब मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं और राजा सागर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान किया.
बता दें कि इस दिन गंगा नगी में स्नान की परंपरा है. इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने से सभी तरह के पाप मिट जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Name Astrology: पहली ही मुलाकात में दीवाना बना देती हैं इस नाम की लड़कियां, गुणों की होती हैं खान
ये भी पढ़ें- Hanuman Puja: मंगलवार को हनुमान अष्टक का पाठ करने से इन लोगों को मिलेगा लाभ, शारीरिक रोग होंगे दूर