Garuda Purana Punishments: गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म ग्रंथों में महत्वपूर्ण स्थान हासिल है. इसमें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ के बीच की वार्तालाप का जिक्र है. हिंदू धर्म में किसी के मृत्यु के उपरांत इस ग्रंथ को पढ़ा जाता है. हालांकि, इसमें कई सारी ऐसी बातें बतायी गई हैं, जो मानव जीवन से सरोकार रखते हैं. इन बातों का अनुसरण करने से इंसान जीवन में कभी घोखा नहीं खा सकता है और निरंतर सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते जाता है. गरुड़ पुराण में इंसान की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिनके जरिए धोखेबाजों की पहचान की जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नजर


धोखेजाब इंसान किसी से नजर मिलाने से कतराता है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोलते समय या फिर आपको धोखा देते समय बात कर रहा हो तो वह नजर चुराने की कोशिश करता है. बात करते समय वह आपकी आंखों में नहीं देख पाएगा और उसकी नजर इधर-उधर रहती है.


शरीरिक गतिविधि


गरुड़ पुराण के अनुसार, जब कोई इंसान आपको धोखा दे रहा हो तो आपसे बातचीत के दौरान वह लेग क्रॉस करके बैठेगा या फिर वह बीच-बीच में हाथ-पैर हिलाने लगेगा. ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है. वहीं, अगर कोई इंसान बातचीत के दौरान ध्यान नहीं दे रहा हो और उसके कंधे झुके हुए हों तो वह हो सकता है कि वह आपसे झूठ बोल रहा हो.


हावभाव


जब कोई इंसान आपसे झूठ बोल रहा हो या फिर आपको धोखा देने की कोशिश कर रहा हो तो उसके चेहरे के हावभाव बदलने लगेंगे. ऐसे में जब भी कोई इंसान आपसे बातचीत करे तो सबसे पहले उसके चेहरे को देखें, इंसान आसानी से झूठ बोल सकता है, लेकिन चेहरा उसका राज खोल देता है.


आवाज


धोखेबाज इंसान बातचीत करते समय घबराया हुआ दिखता है. उसकी बाचतीच मे हड़बड़ाहट साफ नजर आती है. ऐसा व्यक्ति बोलते-बोलते बीच में अटक जाता है. अगर किसी इंसान में ऐसे लक्षण नजर आएं तो उससे दूरी बनाने में ही भलाई है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


कल से लग रहा है मलमास, ये 5 काम करने से दौड़ा आएगा सौभाग्य
Sun Transit: इन 3 राशि वालों को मिलेगा कोई बढ़िया प्रपोजल, सूर्य देव दिलाएंगे मान-सम्मान व प्रमोशन