Garuda Purana: मिल जाए ऐसा जीवनसाथी तो जिंदगी बन जाती है नरक, गरुड़ पुराण में है इस बात का जिक्र
धर्म शास्त्रों में मानव कल्याण के बारे में काफी कुछ लिखा हुआ है. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में जीवन, मृत्यु और मौत के बाद की स्थितियों का वर्णन किया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय धर्म शास्त्रों में मानव कल्याण के बारे में काफी कुछ लिखा हुआ है. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) की बात करें तो इसमें जीवन, मृत्यु और मौत के बाद की स्थितियों का वर्णन किया गया है. इसके अलावा इसमें जाप, तप, यज्ञ, हवन, सदाचार, पाप और पुण्य से जुड़ी तमाम बातें बताई गई हैं.
गरुड़ पुराण में मानव जीवन के रिश्तों पर बात
गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में मानव जीवन के रिश्तों को लेकर भी काफी कुछ कहा गया है. इस महापुराण में ऐसे जीवनसाथी की पहचान के बारे में बताया गया है, जो अपने पार्टनर के जीवन को कष्टपूर्ण बना देता है. ऐसे में वक्त रहते ऐसे धूर्त जीवनसाथी का त्याग कर देना चाहिए, जिससे भविष्य में उन कष्टों से मुक्ति मिल सके. आइये आज हम आपको बताते हैं कि वे कौन से जीवनसाथी हैं, जिनसे दूरी बना लेना ही श्रेयस्कर होता है.
ऐसे जीवनसाथी से वक्त रहते बना लें दूरी
गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के मुताबिक जो व्यक्ति अपने जीवनसाथी का बार बार अपमान करता है, उसे नीचा दिखाता है. अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाता. ऐसे जीवनसाथी से वक्त रहते दूरी बना लेना ठीक रहता है. ऐसे लोग न तो खुद आगे बढ़ पाते हैं और न ही अपने पार्टनर को आगे बढ़ने देते हैं. ये जीवन में सिर्फ मुसीबतों को लेकर आते हैं और जीवन को बर्बाद कर देते हैं.
इन लोगों को उनके हाल पर छोड़ दें
पुराण में कहा गया है कि अगर कोई महिला किसी पराये पुरुष पर आसक्त हो या कोई पुरुष दूसरी स्त्री पर आकर्षित हो तो उसे सही राह पर लाने की कोशिश करनी चाहिए. अगर वह व्यक्ति कोशिशों के बावजूद अपनी आदत में सुधार न करे तो फिर उसे उसके हाल पर छोड़कर हमेशा के लिए दूर हो जाना चाहिए. इसकी वजह ये है कि ऐसा व्यक्ति अपनी आसक्ति को पूरा करने के लिए कभी भी आपके धन और जीवन को खतरे में डाल सकता है.
ये भी पढ़ें- Samudra Shastra: चेहरा देखते ही समझ जाएंगे, कैसा है सामने वाला व्यक्ति; पता चल जाएंगी उसकी आदतें
ऐसे पार्टनर का त्याग कर देना बेहतर
गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के मुताबिक जो स्त्री अपने सास ससुर का अपमान करे. हर वक्त बिना वजह झगड़ा करती रहे. परिवार के सुख-दुख का ध्यान न रखे. हमेशा दूसरों को कड़वी बात बोले. ऐसी महिला से दूर हो जाना ही बेहतर होता है. वहीं जो पुरुष कम बजट में भी घर को चलाने वाली और परिवार का साथ निभाने वाली पत्नी का सम्मान न करे. उसके माता-पिता को अपमानित करे. ऐसा पुरुष कभी भी अपनी पत्नी के जीवन को खुशहाल नहीं बना सकता. इसलिए महिला को भी ऐसे जीवनसाथी से दूर हो जाना श्रेयस्कर होता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)