नई दिल्ली: ज्योतिष के नवग्रहों में बुध को राजकुमार की उपाधि दी गई है. सूर्य के सबसे निकट बुध ग्रह का किसी भी जातक के जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. बुध बुद्धि, व्यापार, त्वचा और धन का कारक ग्रह है. इन सभी चीजों पर बुध का शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है. यदि किसी की कुंडली में बुध ग्रह शुभ ना हो तो व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस जातक की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत अवस्था में रहता है उसकी तार्किक बुद्धि तीव्र होती है. वो एक सफल व्यवसायी बनता है. वहीं बुध की अशुभता के चलते वाणी संबंधी दिक्कतें, व्यापार में हानि, त्वचा संबंधी रोग आदि समस्याएं पैदा होती हैं. बुध इस समय कर्क राशि में हैं और 17 अगस्त 2020 को सिंह राशि में चला जाएगा, जहां पर वो 2 सितंबर 2020 तक रहेगा. निश्चित रूप से बुध के इस गोचर से तमाम राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं कि बुध के अचूक उपाय, जिन्हें करते बुध देवता की कृपा बरसने लगती है:


- बुध के दुष्प्रभाव से बचने और उनकी कृपा पाने के लिए विधारा की जड़ को बुध की होरा में धारण करें.


- बुध देवता की कृपा पाने के लिए 11 बुधवार के दिन एक मुट्ठी मूंग भिखारियों को दान करें. 


- साबुत मूंग बहते जल में प्रवाहित करें या किसी निर्धन व्यक्ति को दान करें. 


ये भी पढ़े- Janmashtami 2020: इन मंत्रों से करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा, पूरी होगी मनोकामना


- बुध की कृपा पाने के लिए प्रतिदिन तुलसी जी को जल दें और पशुओं को हरा चारा खिलाएं.


- बुध के दोष से बचने के लिए न तो झूठ बोलें और न ही मुख से अपशब्द निकालें.


- यदि बुध की कृपा पानी है तो भूलकर भी अपनी बेटी, बहन, बुआ को पीड़ा न पहुंचाएं और उन्हें हमेशा प्रसन्न रखने का प्रयास करें.


- कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए छोटी कन्याओं का पूजन करें और उन्हें दक्षिणा दें. 


- बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे रंग के वस्त्र और श्रृंगार की चीजें दान करें. इससे बुध ग्रह के दोष दूर होंगे और शुभ प्रभाव मिलने प्रारंभ हो जाएंगे.


- बुध के तांत्रोक्त मंत्र 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' का जप करें.


LIVE TV