Vastu Tips for Placing Hibiscus Plant: वास्तु शास्त्र में कुछ फूलों, पेड़-पौधों को विशेष महत्व दिया गया है. इन पेड़-पौधों का घर में होना बहुत शुभ होता है. ये पौधा घर पर कई देवी-देवताओं की कृपा बरसाता है और तमाम संकटों से निजात दिलाता है. घर में सकारात्‍मकता लाता है. ये पौधा है- गुड़फल के फूल वाला पौधा. गुड़फल के फूल बहुत खूबसूरत होते हैं और माहौल को सकारात्‍मकता से भर देते हैं. आइए जानते हैं गुड़फल का पौधा घर में लगाने के फायदे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुड़फल के पौधे के फायदे


- ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार घर में गुड़फल का पौधा लगाने से कुंडली में सूर्य दोष दूर होता है. आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है, करियर में सफलता मिलती है. घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. गुड़हल के फूलों को स्टडी टेबल पर रखने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है.


- गुड़हल का फूल कुंडली के मंगल दोष को भी दूर करता है. इससे वैवाहिक जीवन की समस्‍याएं दूर होती हैं. शादी में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं. 


- यदि करियर में सफलता में बाधाएं आ रही हों तो रोज सुबह स्‍नान करके सूर्य देव को अर्घ्‍य दें. इसके लिए तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें गुड़फल के फूल डालें और फिर सूर्य देव को अर्घ्य दें. इससे आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और तेजी से तरक्‍की मिलेगी. 


- वहीं हर शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की पूजा करके उन्‍हें गुड़फल के फूल अर्पित करें. इससे तमाम आर्थिक समस्‍याएं दूर होंगी. घर में धन की आवक बढ़ेगी और सुख-समृद्धि भी आएगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें