नई दिल्‍ली: मसाले और आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्‍तेमाल होने वाली हल्‍दी का ज्‍योतिष में भी बहुत महत्‍व है. हल्‍दी का संबंध गुरु ग्रह से है. वैसे तो सभी पूजा-पाठ और मांगलिक कामों में हल्‍दी का उपयोग होता है लेकिन भगवान विष्‍णु की पूजा बिना हल्‍दी के अधूरी है. भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने में हल्‍दी के टोटके बेहद कारगर हैं. ये टोटके किस्‍मत बदलने वाले हैं. वैसे तो ये टोटके किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन इन्‍हें गुरुवार के दिन करने से कई गुना बेहतर नतीजे मिलते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफलता पाने का उपाय: जब भी किसी अहम काम के लिए निकलें तो गणेश जी को हल्‍दी का टीका लगाएं और फिर अपने माथे पर भी हल्‍दी का तिलक लगाएं. सफलता जरूर मिलेगी. बेहतर होगा कि ऐसे शुभ और महत्‍वपूर्ण काम करने के लिए गुरुवार का दिन चुनें. 


पैसों की तंगी दूर करने का उपाय: हाथ में हल्‍दी और अक्षत लेकर विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें. पूरे भक्ति भाव से किया गया पाठ आप पर विष्‍णुजी की कृपा कराएगा और कुछ ही दिन में आपके जीवन से पैसों की तंगी दूर होने लगेगी. 


बिगड़े काम बनाने का उपाय: यदि बार-बार काम बिगड़ रहे हों तो चने की दाल, हल्‍दी, पीले वस्‍त्र, बेसन के लड्डू किसी योग्‍य ब्राह्मण को दान में दें. साथ ही केले की जड़ में हल्‍दी छिड़कें. इससे सारी बाधाएं दूर होंगी. 


यह भी पढ़ें: घर की इन जगहों पर रहता है राहु का स्थान! इनमें गड़बड़ी बनाती है आत्‍महत्‍या के योग


खूब सारा धन पाने का उपाय: हल्‍दी की 5 साबुत गांठ लाल कपड़े में बांध लें और फिर उसे पैसे रखने की जगह पर रख लें. इस दौरान मां लक्ष्‍मी से खूब सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना करें. अगले महीने फिर से गांठ बदल दें. साथ ही पुरानी गांठों को किसी पवित्र स्‍थान जैसे मंदिर आदि के पास गड़ा दें. कुछ ही दिन में आय बढ़ जाएगी. 


दांपत्‍य जीवन में खुशहाली लाने का उपाय: हल्‍दी मिले उबटने को शरीर पर लगाने या नहाने के पानी में हल्‍दी मिलाकर नहाने से दांपत्‍य जीवन में खुशियां-प्‍यार बढ़ता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)