Kartik Purnima: अगर आप कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दान करने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस पावन दिन पर इन चीजों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी जी आपके घर से कहीं नहीं जाएंगी.
Trending Photos
Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करने का बहुत ही महत्व है. इस दिन अगर कोई भी व्यक्ति जरुरतमंद लोगों को कुछ भी दान करता है तो उसका चौगुना फल उसे मिलता है. मान्यता के मुताबिक इस दिन पवित्र नदी में स्नान किया जाता है उसके बाद दान दिया जता है. प्रयाग, हरिद्वार और ऋषिकेष में कार्तिक पूर्णमा के दिन खूब चहल पहल देखने को मिलता है. माना जाता है कि इस दिन नदियों की भी पूजा की जाती है.
इन वस्तुओं का करें दान
कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर जिन चीजों का दान करना चाहिए उसके बारे में हम आपको बता रहे हैं. इन चीजों के दान से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. तो आईए जानते हैं दान करने वाले वस्तुओं के नाम कि किस चीज का दान करें और किस चीज का दान न करें.
सोना करें दान, चांदी नहीं
आज के दिन सोना दान कर सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने वालों पर माता लक्ष्मी की मेहरबानी बरसती है. हालांकि कार्तिक पूर्णिमा के दिन चांदी दान करने से मना किया जाता है. क्योंकि चांदी दान करने पर घर में निर्धनता आती है. वहीं इस दिन दूध का भी दान नहीं करना चाहिए.
गर्म कपड़ों का करें दान
कार्तिक पूर्णिमा के दिन गर्म कपड़े दान करनी चाहिए. ऐसा इसलिए कि मौसम सर्दी का शुरू हो चुका है ऐसे में जिन जरुरतमंद लोगों के बीच आप गर्म कपड़े दान करेंगे वो दिल से आशीर्वाद देते हैं. कहा जाता है कि जरुरतमंद व्यक्तियों के दिल से निकले हुए आशीर्वाद व्यक्ति को तुरंत मिल जाता है. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के दिन धार्मिक किताबों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से न सिर्फ अपने धर्म का प्रचार होता है बल्कि लोग आपसे जुड़ते भी है. ऐसा करने से भी भगवन प्रसन्न होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)