Benefits of Turmeric Water in Vastu Shastra: कहते हैं कि घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए उसके प्रवेश द्वार का दुरुस्त रहना जरूरी होता है. इसी द्वार से न केवल घर के लोग आवागमन करते हैं बल्कि अच्छी शक्तियां भी इसी रास्ते से घर में विचरण करती हैं. अगर आपका घर वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं बना है तो उसमें नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश की आशंका भी बन जाती है. जिससे परिवार के लोगों को आगे चलकर नुकसान भुगतना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में हो सकता है वास्तु दोष


ज्योतिष शास्त्रियों का कहना है कि अगर बार-बार आपके बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं तो घर के मुख्य द्वार समेत बाकी हिस्सों में वास्तु दोष हो सकता है. ऐसे में हल्दी के पानी का उपाय (Haldi Pani ke Upay) करके आप समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. इस उपाय को करने से आपका हर कष्ट और हर परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. आयुर्वेद में भी इस उपाय के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं कि हल्दी पानी के क्या-क्या लाभ हैं. 


हल्दी पानी के उपाय के फायदे (Benefits of Turmeric Water in Vastu Shastra)


ऐसे दूर करें वास्तु दोष


वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो आप घर के मेन गेट पर हल्दी पानी (Haldi Pani ke Upay) का छिड़काव करें. ऐसा करने से राहु दोष समेत अन्य ग्रह दोष भी खत्म हो जाते हैं. जो लोग रोजाना घर के मुख्य द्वार पर यह छिड़काव करते हैं, उनके परिवार में धन-समृद्धि आती है. 


मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न


आप अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बनाएं. इसते साथ ही रोजाना उस निशान पर हल्दी के पानी (Haldi Pani ke Upay) का छिड़काव करना शुरू करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने जातकों को भरपूर आशीर्वाद देती हैं. 


बढ़ने लगती है धन-दौलत


आर्थिक तंगी से निपटने के लिए आप किसी बर्तन में 1 रुपये का सिक्का डालकर अपने घर के मेन गेट पर छिड़काव (Haldi Pani ke Upay) करें. इसके बाद उस सिक्के को किसी नजदीकी मंदिर में दान कर आएं. इस उपाय को करने से घर में धन-दौलत बढ़ने लगती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें