Ahoi Ashtami 2024 Wishes: 24 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की सुख-समृद्धि लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात को तारों को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. अहोई माता की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है, संतान पर कभी संकट नहीं आता है. अहोई के अवसर पर आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों को इन खास संदेशों से अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1. सुख-समृद्धि की हो बौछार,
आ गया अहोई अष्टमी का पावन त्योहार।
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं



2. शोहरत, समृद्धि की हो आप पर बौछार
ऐसा आये अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
शुभ अहोई अष्टमी!



3. अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
बढ़ता है मां-बच्चों में प्यार
यह लेकर आए आपके जीवन में सौगात
मनाएं इस पर्व को खुशियों से आप हर बार


यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2024: संतान पक्ष से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाएंगे ये राशि अनुसार उपाय, घर में सुख-शांति का होगा वास!


 


4. अहोई अष्टमी दिन है कितना खास
जिसमें संतान के लिए होते हैं उपवास
संतान सुख की पूरी होती कामना
आपको अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं



5.  मां है तो हम सभी हैं
मां है तो दुनिया प्यारी लगती है
मां है तो घर में खुशियों की बरसात होती है!
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!



6. सबकी संतानों पर बना रहे मां अहोई का आशीष
आओ मिलकर नवाये मैया के चरणों में शीश
अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं



7. अहोई का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार
अहोई माता करें, घर में सुख की बरसात
इसी शुभकामना के साथ
आपको अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं



8. मां अहोई का करते है आज व्रत
तारों की छांव में देते हैं अर्घ्य
आपकी संतान की हो दीर्घायु
इसी कामना के साथ
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: धनतेरस पर बनेगा लक्ष्मी-नारायण योग, इन 5 राशियों को होगा तगड़ा धनलाभ, कृपा करेंगे मां लक्ष्मी!


 


9. सबसे पहले माता की पूजा,
सब कुछ उसके बाद,
यही दुआ है हम सब की,
माता का सदा बरसे आशीर्वाद
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं



10. करते है माता अहोई का व्रत,
होगी आपके घर में बरकत,
आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्य,
करेंगे प्रणाम माता को मानकर आचार्य।
मुबारक हो अहोई अष्टमी का त्योहार