Happy Bhai Dooj Wishes: आज पूरे देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाई का तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. इस पर्व के साथ ही 5 दिन के दिपोत्सव का समापन हो जाता है. भाई दूज के पावन अवसर पर आप इन मैसेज से अपने भाई को भाई दूज की शुभकामनाएं दें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1. चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!


यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2024: भाई दूज आज, टीका लगाने के लिए बस इतना समय ही है शुभ, जान लें मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र समेत जरूरी जानकारी


 


2. दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
शुभ हो भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!


 


3. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!


 


4. बहन-भाई का प्यार है अटूट,
नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार !
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!


 


5. दिल की यह कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
आपके कदम चूमे चांद-सितारे, हमारा बंधन स्नेह से भरा हो,
हैप्पी भाई दूज!


 


6. किया खूब उसकी चाल ढाल है,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं,
वो लड़का तो सबसे कमाल है।
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।


 


7. आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं,
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें: Budhaditya Rajyog: 16 नवंबर को बुधादित्य राजयोग से चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, धनलाभ के साथ हर क्षेत्र में मिलेगी खूब तरक्की!


8. याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का असल प्यार।
मुबारक है आपको भाई दूज का त्योहार!


 


9. भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल
हैप्पी भाई दूज 2024!


 


10. रोली चंदन और तिलक से
पर्व मनाने आई है बहना
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा
भाई दूज के प्यार भरे पर्व की बधाई और शुभकामनाएं!


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)