Deepawali Ki Shubhkamnaye in Hindi: दीपावली का त्योहार आज पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन घर को लाइटों, दियों, रंगोली से सजाया जाता है. दिवाली पर ही प्रभु राम 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे. इस मौके पर इन मैसेज, शायरी से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को दीपावली 2024 की हार्दिक शुभकानाएं दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1. सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो. 
Happy Diwali 2024


 


2. आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई
Happy Diwali 2024



3. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
रोशन हो दीपावाली का त्योहार
Happy Diwali!


यह भी पढ़ें: दिवाली के बाद कर्मफलदाता शनि होंगे मार्गी, इन 5 राशियों की सोने से चमकेगी किस्मत, खूब मिलेगी तरक्की!


 


4. टिम टिम करते तारे जैसे,
घर-घर जलते दीपक ऐसे,
डरकर भाग गया अंधियारा,
आया एक नया उजियारा..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…



5. आई आई दीवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको दीवाली की बधाई.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!



7. दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
Happy Diwali!



8. घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली 2024


यह भी पढ़ें: Laxmi Ji Aarti: ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता... यहां पढ़ें लक्ष्मी जी की संपूर्ण आरती


 


9. तुम्हारे यहां धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
हर दिल पर तुम्हारा राज हो,
घर में शांति का वास हो,
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!



10. सबको दीवाली की शुभकामनाएं
हमारी ओर से आपको लाखों दुआएं,
हर दिन हो आपका यादगार
आपको मिले अपनी खुशियों का संसार.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!



11. दीवाली की दिव्य ज्योति
आपके घर को खुशियों से भर दे,
और माता लक्ष्मी आपके जीवन को सफलता प्रदान करे।
Happy Diwali 2024