Happy Diwali 2024: दिवाली के दिन इस आरती को गाएं, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न
Advertisement
trendingNow12495511

Happy Diwali 2024: दिवाली के दिन इस आरती को गाएं, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

Happy Deepawali 2024: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए न सिर्फ पूजा करें बल्कि आरती भी जरूर गाएं. ऐसे में हम आपको पूरी आरती हिंदी में बता रहे हैं जिससे कि आप यहां देखकर पर पढ़ सकते हैं.

Happy Diwali 2024: दिवाली के दिन इस आरती को गाएं, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

Happy Deepawali 2024: देशभर में आज दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. इस साल दिवाली गुरुवार यानि 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. गुरुवार का दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए काफी शुभ माना जाताहै. ऐसे में दिवाली पूजन का पूर्ण फल मिले इसके लिए मां लक्ष्मी की आरती का पाठ भी जरूर करें.

यहां देखें मां लक्ष्मी जी की पूरी आरती

ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के साथ श्री गणेश जी का भी पूजन जरूर करें. ऐसा करने से धन के साथ-साथ सद्बुद्धि की भी प्राप्ति होती है. गणेश लक्ष्मी का पूजन साथ करने से लोग अंहकार से दूर रहते हैं. इस दिन के पूजा में कलम के फूल, अक्षत, रोली, कुमकुम, गंगाजल, पंचामृत और पान के पत्तों को जरूर शामिल करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news