नई दिल्ली: दशहरा (Dussehra 2021) या विजयादशमी (Vijayadashami 2021) बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. इसी दिन भगवान श्रीराम (Shri Ram) ने रावण (Ravan) का वध किया था. तब से ही लगातार दशहरा मनाने की परंपरा चली आ रही है. देशभर में होने वाली रामलीलाओं का इसी दिन समापन होता है. रामलीला में इसी दिन रावण वध होता है. अलग-अलग शहरों में लोग बड़े-बड़े रावण के पुतले बनाते हैं और उनमें आग लगाते हैं. आतिशबाजी भी की जाती है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते कई जगहों पर दशहरा का आयोजन नहीं किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना काल ने हमारे जीवन में काफी कुछ बदल दिया है. लोगों का आपस में मिलना जुलना कम हो गया है. अगर आप भी दशहरा के दिन अपने दोस्तों या परिजनों से मिल नहीं पा रहे हैं तो उन्हें मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिजनों को इस त्यौहार पर मैसेज (Dussehra SMS), इमेज (Dussehra Images), कोट्स (Dussehra Quotes), वॉलपेपर (Dussehra Wall Paper) और ऑनलाइन ग्रीटिंग्स (Dussehra Greetings) भेज सकते हैं.


दशहरा संदेश (Dussehra Massages)


1. विजयादशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं


2. अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी (दशहरा) की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


ये भी पढ़ें- इन 4 राशियों पर बरसेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा, जाते-जाते कर जाएंगी मालामाल


3. तीन लोग आपका नंबर मांग रहे हैं, मैंने नहीं दिया.
मैंने उन्हें आपका पता दे दिया.
वो दशहरा के दिन आयेंगे उनके नाम हैं…
सुख..!!
शांति..!!
समृधि..!!
हैप्पी विजयादशमी।


4. रावण जलाओ,
बुराई को आग लगाओ,
अच्छाई को अपनाओ,
हैप्पी दशहरा


5. उत्सव का एक समय,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय,
एक समय जब दुनिया अच्छाई की शक्ति का उदाहरण देखती है,
आइए हम उसी सच्ची भावना को जारी रखें
हैप्पी दशहरा.


6. भीतर के रावण को जो आग खुद लगाएंगे
सही मायने में वे ही दशहरा मनाएंगे..!
शुभ विजयादशमी.


ये भी पढ़ें- गुरुवार को नवमी पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, इन राशियों के लिए बन रहे धनलाभ के योग


7. इससे पहले कि दशहरा की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
सारे Mobile Network जाम हो जाएं और दशहरा विश करना आम हो जाए... हैप्पी दशहरा आपको.


8. दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है.
आप भी हर पथ पर विजयी हों,
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है !!


9. बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का भी हो नाश..!
दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.


10. खुशी आप के कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना।
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं