Hariyali Teej 2023 Rashifal: सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्‍य और पति की अच्‍छी सेहत, सफलता, समृद्धि के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस साल 19 अगस्‍त 2023 को हरियाली तीज पर्व मनाया जाएगा. इस बार हरियाली तीज पर सिद्ध योग, रवि योग और साध्य योग जैसे कई शुभ योग बन रहे हैं. ज्‍योतिष के अनुसार हरियाली तीज के दिन ग्रहों की स्थितियां बहुत खास रहने वाली हैं जो 4 राशि वाली महिलाओं के लिए शुभ रहने वाली हैं. इन भाग्‍यशाली महिलाओं को हरियाली तीज कोई शुभ सूचना, धन या तरक्‍की दे सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाली तीज 2023 पर चमकेगी इन राशि वाली महिलाओं की किस्‍मत 


मेष राशि - मेष राशि वाली महिलाओं के लिए हरियाली तीज पर्व विशेष रहने वाला है. इन महिलाओं को अपनी पूजा-पाठ, प्रार्थनाओं का फल मिलेगा. पति को कामयाबी मिलेगी. तरक्‍की और धन लाभ होने के योग हैं. नई संपत्ति, गाड़ी खरीद सकते हैं. धन की आवक बढ़ेगा. कोई अच्‍छी सूचना मिल सकता है. 


वृषभ राशि - वृषभ राशि की लड़कियों-महिलाओं के लिए भी हरियाली तीज बहुत शुभ फल देगी. इन जातकों की किस्‍मत चमकेगी. आपको कोई शुभ सूचना मिलेगी. धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. सेहत बेहतर होगी. आपके व्‍यक्तित्‍व का प्रभाव बढ़ेगा. 


वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि की सुहागिन महिलाओं और कुंवारी लड़कियों को  हरियाली तीज आर्थिक लाभ के योग बनाएंगे. पति को तरक्‍की मिल सकती है. नई जॉब मिल सकती है. कुंवारी लड़कियों के विवाह के योग बनेंगे. शादी में आ रही बाधाएं दूर होंगी. 


मकर राशि - हरियाली तीज मकर राशि वाली स्त्रियों के जीवन में अच्‍छे दिनों की शुरुआत करेगी. आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां और प्रेम बढ़ेगा. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी. गुड न्‍यूज मिलेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)