Hartalika Teej 2023: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है. इस दिन शिव-पार्वती की आराधना द्वारा सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. कुंवारी कन्याओं के लिए भी इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन मां गौरी और भगवान शिव का पूजन किया जाता है. महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुए पूरी श्रद्धा के साथ यह व्रत रखती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुराणों में वर्णित है कि इस व्रत को देवी पार्वती ने किया था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पति के रूप में भगवान शंकर की प्राप्ति हुई थी. इस दिन स्त्रियां मां पार्वती की कथा भी सुनती हैं, जिसमें पार्वती जी के त्याग, धैर्य एवं एकनिष्ठ पति व्रत की भावना को जानकर मन भावविभोर हो उठता है. इस दिन मुख्य रूप से शिव-पार्वती तथा मंगलकारी गणेश जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है. इस बार यह व्रत 18 सितंबर दिन सोमवार को होगा. 


शिवलिंग पर जल 
दांपत्य जीवन में सुख और मजबूती के लिए शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करें. 


आक के फूल
जीवनसाथी की आर्थिक सफलता के लिए शिव जी को आक के 5 फूल चढ़ाएं. 


अनाज दान
जीवन में अक्षय फल की प्राप्ति के लिए किसी गरीब को अनाज दान करें. 


नारियल की मिठाई
शरीर की सेहत के लिए शिवजी को नारियल की मिठाई भेंट करें. 


पंचामृत भोग
किसी भी काम में सफलता पाने के लिए पंचामृत बनाकर शिव जी को भोग लगाएं. 


गंगाजल और केसर
वैवाहिक जीवन में समस्याओं का समाधान पाने के लिए गंगाजल में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. 


तेल का दीपक
जीवनसाथी के महत्वपूर्ण काम में सफलता पाने के लिए शिव मंदिर में तेल का दीपक जलाएं.


बिल्व वृक्ष
बिजनेस डील में सफलता पाने के लिए बिल्व वृक्ष के तने पर घी चढ़ाएं.


बेल पत्रों की माला
किस्मत में चमक पाने के लिए बेल पत्रों की माला शिव मंदिर में चढ़ाएं. 


गायत्री मंत्र
संतान की खुशहाली के लिए शिव जी को 11 बिल्व पत्र चढ़ाते समय गायत्री मंत्र का जाप करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)