होलिका दहन पर मां लक्ष्मी और हनुमानजी के उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, धन-दौलत से भर जाएगा घर
होलिका दहन इस साल 17 मार्च को है, जबकि रंग वाली होली 18 मार्च शुक्रवार के दिन खेली जाएगी. होलिका दहन यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी से जुड़े कुछ उपाय करने से आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है.
नई दिल्ली: पंचांग के मुताबिक इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा. इसके अगले दिन यानी 18 मार्च शुक्रवार के दिन रंगों वाली होली खेली जाएगी. इस साल होली सर्वार्थसिद्धि योग, अमृत योग, ध्रुव योग और वृद्धि योग बनेगा. वृद्धि योग में किए गए काम लाभ दिलाते हैं. यह योग बिजनेस के लिए खास माना जाता है. इसके अलावा होली पर बुध-गुरु का आदित्य योग भी बन रहा है. ऐसे में होलिका दहन यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन 2 उपाय करने से सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं खास उपाय.
मां लक्ष्मी की पूजा
अगर जीवन में धन-संपत्ति की समस्या है या फिर घर में किसी प्रकार की नाकारात्मक ऊर्जा है तो ऐसे में भगवान हनुमान और मां लक्ष्मी के आसान उपाय किए जा सकते हैं. वैसे तो धन संबंधी समस्या को दूर करने और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई उपाय हैं, लेकिन होलिका दहन के दिन खास उपाय करने से धन संबंधी समस्या दूर हो सकती है. होलिका दहन यानि फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करनी चाहिए. इसके लिए मां लक्ष्मी की एक मूर्ति स्थापित करें. स्नान के बाद फूल, हल्दी, धूप, दीप, मिठाई आदि से मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के दौरान 'ॐ महा लक्ष्मयै नमः' इस मंत्र का 108 बार जाप करें. इस उपाय से धन से जुड़ी परेशानियां तो दूर होती ही है. साथ ही नौकरी और प्रमोशन में भी मदद मिलती है.
यही भी पढ़ें: होली पर राशि के अनुसार लकी रंग चमकाएगा किस्मत, जानें आपके लिए कौन सा शुभ
हनुमानजी की पूजा
हर काम में सफलता और घर में सुख-समृद्धि के लिए होलिका दहन की रात हनुमानजी की उपासना करें. इस दिन हनुमानजी की उपासना के लिए सबसे पहले स्नान करें. इसके बाद भगवान की मूर्ति को साफ-सुथरे स्थान पर स्थापित कर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. इसके बाद उनकी आरती करें. आरती के बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं. पूजा के बाद इस प्रसाद सभी को बांटें. इसके अलावा अगर संभव हो तो शिव मंदिर में शिवलिंग के पास दीया अर्पित करें. ऐसा करने से पारिवारिक समस्या से निजात मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)