Horoscope October 07 2021: नवरात्रि के पहले दिन इन 5 राशियों पर बरसेगी मां की कृपा, घर आएगी खुशखबरी
राशिफल 07, 2021: गुरुवार को नवरात्रि का पहला दिन है. आप गुरुवार को जिस काम को हाथ में लेंगे, उसमें सफलता मिलने के योग हैं. आपको बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है.
नई दिल्ली: गुरुवार को आप जिस काम को हाथ में लेंगे, उसमें सफलता मिलने के योग हैं. आपके घर में मेहमान आ सकते हैं, जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. मिथुन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. उनका किसी से मनमुटाव हो सकता है. एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए गुरुवार (Horoscope October 07, 2021) कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): आपके लिए गुरुवार का दिन कामकाज के लिए बेहतर है. किसी नवीन मित्र की सहायता से आपको अपनी योजनाओं में आशातीत सफलता अवश्य प्राप्त होगी. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी परन्तु अचानक खर्च भी बढ़ने वाले है.
वृषभ (Taurus): आपका व्यवहार बड़ा ही सौम्य रहने वाला है. व्यवहार में परिवर्तन दूसरों के लिए चर्चा का विषय बनेगा. अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें. आप कामकाज में मन लगाकर काम करेंगे और किसी अपने की सहायता से ही आपको अच्छा धन लाभ होगा.
मिथुन (Gemini): बेवजह आज किसी से मन-मुटाव होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो आप फिट रहेंगे. शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी. नौकरी हो या व्यवसाय, सबमें अच्छी सफलता मिलेगी. पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा.
कर्क (Cancer): गुरुवार को आपका भाग्य अच्छा रहेगा. आपका अपने मित्र और एवं परिचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. आपके लिए किसी नई व्यापारिक योजना पर कार्य करने के लिए अच्छा समय है. कामकाज के लिए दिन बेहतरीन रहेगा.
सिंह (Leo): आपको गुरुवार को कामकाज में अच्छी सफलता मिलने वाली हैं. आपकी मेहनत और भाग्य का साथ हर तरह से उत्तम प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. आप अपने बलबूते पर कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त करेंगे.
कन्या (Virgo): आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में अच्छा दिन व्यतीत होगा. घर में मेहमानों के आने के कारण माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपके मन में अपने गुरूजनों और बड़े बुजुर्गों के लिए आदर-सत्कार की भावना में वृद्धि होगी.
तुला (Libra): आप अपने शत्रुओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे बल्कि उनको परास्त करने में सफल होंगे. आपको भाग्य का साथ मिलनेवाला है. परिवार और मित्रों के साथ बाहर घूमने जाएंगे, उनका अच्छा साथ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य के लिए दिन उत्तम रहेगा.
वृश्चिक (Scorpio): आप अपनी बुद्धिमता और चतुराई का परिचय देते हुए अपने कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे. वाणी में मधुरता होगी, जिसके कारण अपने मित्रों, रिश्तेदारों से संबंधों में मधुरता बनेगी. आपके घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा.
धनु (Sagittarius): आपके दिन की शुरुआत बेहतर होने वाली है. आप जिस भी कार्य को अपने हाथ में लेंगे, उसमें आप सफल होंगे. दूसरों के साथ मिलकर किए गए काम में भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. हमेशा अपनी सकारात्मक सोच रखें.
मकर (Capricorn): आपके अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित होंगे, जो आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता और मार्गदर्शन करेंगे. नवीन मित्रता आपके उज्जवल भविष्य में सहायक होगी. आपको भाग्य का साथ अच्छा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Shani Dev की 11 अक्टूबर से बदल जाएगी चाल, इन 3 राशि वालों का चमकने वाला है भाग्य
कुंभ (Aquarius): आप चुस्ती-फुर्ती के साथ अपने प्रत्येक कार्य को बहुत ही आसानी से पूरा करेंगे. छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नौकरी में किसी की सहायता से कुछ नया सिखने का अवसर मिलेगा, मन में प्रसन्नता देखने को मिलेगी.
मीन (Pisces): आप अपने से बड़ों और सज्जन व्यक्तियों का आदर सत्कार करने में अग्रणी रहेंगे. आपके दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होने वाली है. काम काज में अच्छा धन लाभ होगा. धन का संचय भी कर सकते हैं.
LIVE TV