Tips: घर में रखा तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझिए कोई मुसीबत आने वाली है
अगर सही तरीके से देखभाल करने के बाद भी तुलसी का पौधा सूखने लगे या मुरझा जाए तो समझ जाइए कि आप पर या आपके घर पर किसी तरह की कोई मुसीबत आने वाली है और इसलिए आपको इस संकेत को हल्के में नहीं लेना चाहिए. पवित्र तुलसी से जुड़ी अन्य अहम बातें जानने के लिए यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: तुलसी हर भारतीय घर का एक अभिन्न हिस्सा होती है. तुलसी (Tulsi) को लक्ष्मी का रूप माना जाता है और इसलिए देवी की तरह उसकी पूजा भी होती है. पवित्र तुलसी के पौधे को लगाने से घर में सकारात्मकता (Positivity) का भी वास होता है. स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में पानी देना और शाम के समय उसके आगे दीपक जलाना ये सारे नियम प्रत्येक हिंदू परिवार में अपनाए जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि कई बार तुलसी के पौधे का कितना ही ख्याल क्यों न रखा जाए, उसमें नियमित रूप से पानी दिया जाए, सर्दियों (Winter Season) में बचाकर रखा जाए फिर भी तुलसी का पौधा सूखने लगता है या मुरझा जाता है?
आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर बाकी पौधे तो ठीक हैं केवल तुलसी का पौधा ही क्यों सूख रहा है? आपको शायद इस बात पर यकीन न हो लेकिन तुलसी का मुरझाया हुआ या सूखा हुआ पौधा (Dried Tulsi Plant) आपको भविष्य में होने वाली किसी घटना का संकेत दे रहा होता है. जी हां, घर के आंगन या बालकनी में रखा तुलसी का पौधा अगर अचानक सूखने या मुरझाने लगे तो समझ जाइए आपके घर परिवार पर कोई मुसीबत आने वाली है.
(और पढ़ें- आपके पैसों का भी तुलसी के पौधे से है कनेक्शन, जानें कैसे)
तुलसी का सूखना है अशुभ संकेत
हिंदू धर्म ग्रंथों और शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि तुलसी के पौधे का सूखना या मुरझाना एक अशुभ संकेत है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है अगर वहां पर कोई परेशानी आने वाली होती है तो उसके ताप को तुलसी सबसे पहले अपने ऊपर ले लेती है और सूख जाती है. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि जिस घर में किसी तरह की मुसीबत या संकट आने वाला होता है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी रूपी तुलसी चली जाती है और वहां पर दरिद्रता, अशांति और क्लेश का वास हो जाता है.
इसके अलावा तुलसी के पौधे के सूखने का संबंध बुध ग्रह से भी है. ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह का रंग हरा होता है और उसे पेड़-पौधों का भी कारक माना जाता है. इतना ही नहीं बुध, अन्य ग्रहों के अच्छे बुरे फल को भी व्यक्ति तक पहुंचाता है. अगर कोई ग्रह अशुभ फल देने वाला हो तो उसका नकारात्मक असर बुध से जुड़ी चीजों पर भी पड़ेगा जिसमें तुलसी का पौधा भी शामिल है।
(और पढ़ें- बुध ग्रह को बली बनाने का महाउपाय करते ही मिलेगा लाभ)
यहां आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि तुलसी का सूखा या मुरझाया हुआ पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है. इसलिए तुलसी के सूखे हुए पौधे को किसी नदी में प्रवाहित कर दें और नया पौधा लगा लें.