बहुत कम लोगों को पता हैं तुलसी के ये गुण, आपके पैसे का भी है इससे कनेक्शन, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow1761051

बहुत कम लोगों को पता हैं तुलसी के ये गुण, आपके पैसे का भी है इससे कनेक्शन, जानें कैसे

वास्तु में तुलसी के पौधे को सुखी जीवन एवं कल्याण का प्रतीक माना गया है. एक तुलसी का पौधा जीवन के तमाम दोषों को दूर करता है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: सनातन परंपरा में तुलसी (Tulsi Plant) का पौधा अत्यंत पवित्र माना गया है. भगवान विष्णु की पूजा में इसकी पत्तियों को प्रसाद स्वरूप चढ़ाया जाता है. एक तुलसी जीवन के तमाम दोषों को दूर करने वाली होती है. वास्तु (Vastu) में तुलसी के पौधे को सुखी जीवन एवं कल्याण का प्रतीक माना गया है. घर के जिस कोने में यह पवित्र पौधा रहता है, वहां के न सिर्फ सभी दोष दूर होते हैं, बल्कि वातावरण भी सकारात्मक बना रहता है। आइए ऐसे पावन पौधे के अन्य लाभों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

  1. तुलसी का पौधा देवताओं की कृपा दिलाने वाला है
  2. तुलसी से पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है
  3. घर के आंगन में तुलसी सौभाग्य को बढ़ाती है

1. तुलसी के पौधे को घर के ईशान कोण में लगाना अत्यंत शुभ होता है. ईशान यानी उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी धन और ऐश्वर्य को बढ़ाने वाली होती है. यहां पर तुलसी का पौधा रखने से पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मकता दूर हो जाती है.
2. घर के आंगन में तुलसी सौभाग्य को बढ़ाती है. आंगन के बीचो-बीच तुलसी लगाने से घर के सदस्यों की स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है.
3. सुख-समृद्धि के लिए तुलसी के पौधे के सम्मुख शाम को दीया जलाएं.

यह भी पढ़ें- सुख-समृद्धि चाहिए तो आज ही दूर करें अपने घर के ये वास्तुदोष

4. तुलसी के पौधे को मंगलवार, रविवार और एकादशी के दिन तथा सूर्य एवं चंद्र ग्रहण के समय स्पर्श नहीं करना चाहिए. इस दौरान न तो तुलसी जी की रोपाई करें, न ही उसे उखाड़कर एक जगह से दूसरी जगह लगाएं.
5. तुलसी का पौधा देवताओं की कृपा दिलाने वाला माना जाता है. ऐसे में इस पवित्र पौधे के आस-पास पवित्रता बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. इस पौधे के पास नियमित रूप से सफाई करें और इसके बगल में चप्पल-जूते, डस्टबिन, झाड़ू, कबाड़ आदि न रखें.

VIDEO

 

6. यदि आप किसी जगह पर तुलसी के पौधे एक साथ लगा रहे हैं तो आप उन्हें हमेशा 3, 5, 7 जैसे ऑड नंबर में ही लगाएं.

यह भी पढ़ें- दुर्भाग्य को दूर करना चाहते हैं तो आज ही अपनाएं जल से जुड़े ये वास्तु उपाय

7. तुलसी के पौधे में एक गुण यह भी होता है कि वह आपके घर में आने वाली विपदा के संकेत पहले ही दे देता है. मान्यता है कि जब कभी भी घर के सदस्यों पर कोई ​मुसीबत आने वाली होती है तो तुलसी जी सूख जाती हैं, जबकि सुख-समृद्धि के समय हरी-भरी बनी रहती हैं.
8. तुलसी के सूखे हुए पौधे को कभी भी कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि इसे किसी कुएं या फिर बहते जल में प्रवाहित करें. यदि यह भी न संभव हो तो इसे मिट्टी में दबा देना चाहिए.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news