Jaya Kishori Motivational Quotes: कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) एक मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) भी हैं. जया किशोरी ने जिंदगी और कामयाबी से जुड़ी कई अहम बातें बताई हैं. अगर कोई अपनी जिंदगी को लेकर निराश है या परेशान रहता है तो वह जया किशोरी की ये ऊर्जा भरी बातें पढ़ सकता है. इससे उसकी समस्या का हल हो सकता है. जया किशोरी का कहना है कि अगर आप अपनी जिंदगी में कामयाबी पाना चाहते हैं तो उड़ान हमेशा ऊंची रखो और नजरें हमेशा नीची रखो. इसके अलावा जया किशोरी ने ये भी कहा है कि जो खो चुका है उसको भूल जाओ. जो पाने की चाहत रखते हो उसको हासिल करने के लिए मेहनत करो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनचाही चीज नहीं मिलने पर ना हों निराश


मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के मुताबिक, जो चीज तुम चाहते हो अगर भगवान वह आपको नहीं दे रहा है तो समझ जाइए कि आपको आगे जीवन में कुछ ऐसा मिलने वाला है जो आपने कभी सोचा भी नहीं है. भगवान ने आपके लिए जरूर कुछ और अच्छा सोच रखा है.


कामयाबी को संभालना है बड़ी बात


इसके अलावा, कथावाचक जया किशोरी ने ये भी कहा कि कामयाबी पा लेना बड़ी बात नहीं है. लेकिन कामयाबी को बनाए रखना बड़ी बात है. सफलता पा लेने पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. बड़े विनम्र भाव से सफलता को गले लगाना चाहिए.


जिंदगी में ठोकर लगे तो क्या करें?


मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के अनुसार, अगर आपको ठोकर लगे तो उससे रुकना नहीं चाहिए. बल्कि ठोकर लगने के बाद संभलकर चलना सीखना चाहिए. अनुभव ही सबसे बड़ा शिक्षक है. हमें सीखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों की सुनोगे तो बिखर जाओगे, भगवान की सुनोगे तो संवर जाओगे.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: ये स्टोरी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)