Jitiya 2024 Vrat Date : हिंदू धर्म में कई व्रत ऐसे हैं जो अपने परिजनों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए किए जाते हैं. जैसे करवा चौथ व्रत, तीज पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है. वैसे ही संतान सप्‍तमी व्रत और जीवित्‍पुत्रिका या जितिया व्रत संतान के लिए रखा जाता है. जितिया व्रत अश्विन महीने के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि को रखा जाता है. इस साल इस तिथि को लेकर लोगों में थोड़ी दुविधा है. जानिए जितिया व्रत कब रखा जाएगा, साथ ही पूजा मुहूर्त और पारण समय. 

 


 

जितिया व्रत 2024 

 

माताएं अपनी संतान के सुखी और लंबे जीवन के लिए जितिया व्रत रखती हैं. पंचांग के अनुसार अश्विन माह के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि 24 सितंबर 2024, मंगलवार की दोपहर 12 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन 25 सितंबर 2024, बुधवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार जितिया व्रत 25 सितंबर दिन बुधवार को रखा जाएगा. जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत कहते हैं. 

 


 

जितिया व्रत के दिन वरीयान योग 

 

इस साल जितिया व्रत के दिन वरीयान योग बन रहा है. इसे ज्‍योतिष में बहुत शुभ माना गया है. इस योग में मांगलिक कार्य करना शुभ फल देता है. इसके अलावा जितिया व्रत के दिन परिघ योग, आर्द्रा नक्षत्र और फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. इन शुभ योगों में जितिया व्रत रखना मनोकामनाएं पूरी करेगा. जो माताएं जितिया व्रत रख रही हैं, वे 26 सितंबर 2024 को सुबह 06:12 बजे पारण कर सकती हैं. 

 

निर्जला रखा जाता है व्रत  

 

जितिया व्रत बहुत कठिन होता है इसे निर्जला रखा जाता है यानी कि व्रती कुछ नहीं खा सकता. अगले दिन पारण समय में ही प्रसाद खाकर व्रत खोला जाता है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)