Kalashtami Ke Upay: जीवन से दुखों और संकटों का होगा नाश, कालाष्टमी के दिन अवश्य करें ये उपाय
Kalashtami 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2024 की पहली कालाष्टमी 4 जनवरी को मनाई जाएगी. कालाष्टमी का दिन भगवान शिव के उग्र स्वरूप कालभैरव को समर्पित होता है इसलिए इस दिन पूरे विधि-विधान से काल भैरव का पूजन और उपवास किए जाते हैं.
Kalashtami 2024 Ke Upay: हिंदू धर्म में कालाष्टमी व्रत को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है. कालाष्टमी हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2024 की पहली कालाष्टमी 4 जनवरी को मनाई जाएगी. कालाष्टमी का दिन भगवान शिव के उग्र स्वरूप कालभैरव को समर्पित होता है इसलिए इस दिन पूरे विधि-विधान से काल भैरव का पूजन और उपवास किए जाते हैं. धार्मिक मान्यतानुसार जो साधक भगवान काल भैरव का पूजन और उपवास करता है उसके जीवन के सारे दुख और कष्टों का निवारण हो जाता है और घर में सुख-शांति का वास होता है. सनातन धर्म काल भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के कई उपाय बताए गए हैं जिनके करने से उनकी कृपा मिलती है. चलिए जानते हैं कालाष्टमी के उपाय
कालाष्टमी के उपाय
1. अगर आपके मन में हर वक्त भय जैसी भावना बनी रहती है तो कालाष्टमी के दिन काल भैरव मंदिर जाकर उनके चरणों में धागा बांधकर इस मंत्र का जाप 'ऊं ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊं' करें. इस उपाय से आपके जीवन से सभी तरह के भय का नाश होता है.
2. कालाष्टमी के दिन आप सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करके बाबा काल भैरव की पूजा करें और उनके समक्ष दीपक जलाएं. फिर उनसे अपनी मनोकामना मांगें. इसके बाद आप बाला काल भैरव को जलेबी का भोग लगाएं. जलेबी काल भैरव बाबा को बेहद प्रिय है इसलिए मान्यतानुसार बाबा आपसे प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.
3. अगर आपको घर में नेगेटिव एनर्जी महसूस हो रही है तो पौष माह की कालाष्टमी के भगवान काल भैरव के समक्ष दीपक जलाएं, उनको मीठी रोटी का भोग लगाएं. इस उपाय को करने से आपके घर में मौजूद सारी नेगेटिव एनर्जी का नाश हो जाता है.
4. अगर आपका जावन संकटों से भरा है तो कालाष्टमी के दिन काल भैरव मंदिर जाएं और वहां जाकर काजल और कपूर का दान करें. इससे व्यक्ति के जीवन में मौजूद सारे दुखों और संकटों का नाश होता है.
5. अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो कालाष्टमी के दिन काल भैरव मंदिर जाकर सिंदूर या चमेली का तेल चढ़ाएं. इस उपाय से जीवन से सभी प्रकार के दुख और परेशानियों का नाश होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)