Kalashtami Vrat 2023: कालाष्टमी का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. यह दिन कालभैरव के भक्तों के लिए बहुत खास होता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव भैरव के रूप में प्रकट हुए थे. आषाढ़ महीने की कालाष्टमी 10 जून को पड़ रही है. इस दिन शिवजी के रौद्र रूप भैरव की पूजा की जाती है. भैरव बाबा को तंत्र-मंत्र का देवता भी कहा जाता है. इसलिए इस दिन लोग तंत्र साधना में जुटे रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस दिन सुबह पवित्र नदी में स्नान और पितरों का तर्पण करने का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन स्नान के बाद पवित्र नदी में तर्पण करने और कालभैरव की पूजा करने से पितृदोष में मुक्ति पाई जाती है. इसके साथ ही इस दिन उपाय करने से कई परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं


कालाष्टमी तिथि व मुहूर्त


आषाढ़ माह की कालाष्टमी की शुरुआत 10 जून यानी शनिवार दोपहर 2 बजकर दो मिनट से हो रही है. जो अगले दिन 11 जून यानी रविवार को दोपहर 12 बजकर छह मिनट पर समाप्त हो जाएगी.


कालाष्टमी के दिन करें ये उपाय


- कालाष्टमी के दिन सुबह स्नान आदि करके भैरव बाबा की विधि-विधान से पूजा करें. उनके सामने जीपक जलाकर अपनी मनोकामना कहें और जलेबी का भोग लगाएं. इससे भैरव भगवान खुश होकर आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे और जीवन में आ रही परेशानी हर लेंगे.


- अगर चाहते हैं कि घर में सुख-संपत्ति में बढ़ोतरी हो तो कालाष्टमी के दिन भैरव भगवान के सामने सरसों के तेल से मिट्टी का दीपक जलाएं.


- अगर कोई व्यक्ति अनचाहे डर से परेशान है तो भैरव भगवान के मंत्र ‘ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं आं स्वाहा’ का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे किसी भी प्रकार का डर नहीं रहेगा.


- अगर कोई काम बहुत दिन से लंबित है तो कालाष्टमी के दिन बटुक भैरव पंचर कवच का पाठ करें. इस पाठ को करने से सभी काम बनने लगेंगे और आपको सफलता मिलेगी.


- कालाष्टमी के दिन घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने के लिए मौली से एक लंबा धागा काट लें. अब इसमें सात गांठे लगाकर अपने घर के मेन गेट पर बांध दें. इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी.


Ramkatha: काकभुशुण्डि ने कौवे के रूप में ही बिताया था सारा जीवन, रामकथा में जानें पूरी कहानी
 


Shaniwar Ke Upay: तुलसी के 11 पत्तों से किया ये टोटका चमका देगा नसीब, जीवनभर पास नहीं आएगा कोई गम


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)