Kartik Purnima: हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. कार्तिक पूर्णिमा की तिथि सुबह 6 बजकर 19 मिनट से शुरु हो रही है. जबकि इसका समापन 16 नवंबर यानि कि शनिवार को तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर खत्म हो जाएगी. ऐसे में हिंदू धर्म की मान्यता उदयातिथि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार 15 नवंबर शुक्रवार को ही मनाया जाएगा. इस दिन पूजा-पाठ के बाद दान करने की परंपरा है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस दिन किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो कंगाल होते देर नहीं लगेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी दान न करें


मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन चांदी से बने कोई भी वस्तु का दान न करें. यदि अगर कोई भी व्यक्ति इस दिन चांदी की चीजों का दान करता है तो चंद्र दोष लग सकता है. मान्यता के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को चंद्र दोष लग जाए तो आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


मान्यता के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूध का दान भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि, दूध का संबंध चंद्रमा से ही माना जाता है. मान्यता के मुताबिक इन दो चीजों के अलावा किसी और भी चीज का दान अगर आप चाहें तो कर सकते हैं. क्योंकि इस दिन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.


न पहने इस रंग के कपड़े


कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी भी व्यक्ति को काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक शुभ दिन या घर में हो रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान अगर कोई व्यक्ति काले रंग का वस्त्र धारण करता है तो परिवार पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)