Karwa Chauth 2024 Date: हर वर्ष कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जा सकता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना उपवास का पारण करती हैं. साल 2024 में करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पूजा के बाद जरूर करें ये काम
जो भी महिलाएं ये व्रत करती हैं उन्हें पूजा के बाद करवा चौथ मैया की आरती विशेष रूप से करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि इस आरती के बिना पूजा और व्रत अधूरा रहता है और फल भी प्राप्त नहीं होता है. साथ ही इस आरती से पति पर आया हर संकट दूर हो जाता है और अकाल मृत्यु का योग भी नष्ट हो जाता है. इसके अलावा करवा मैया वैवाहिक जीवन को खुशहाली से भर देती हैं.


यह भी पढ़ें: शनि और सूर्य ने बनाया 'नवपंचम योग', इन 3 राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ, बनेंगे अपार धनलाभ के योग!


 


करवा चौथ आरती


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।


सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।


यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।


कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।


दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।


गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।


व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।


ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।


जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।


पूजा के बाद करें इन मंत्रों का जाप


यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami Vrat 2024: 24 अक्टूबर को रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान


 


पूजा के बाद करें इन मंत्रों का जाप


- श्रीगणेश का मंत्र: ॐ गणेशाय नमः


- शिव का मंत्र: ॐ नमः शिवाय


- पार्वतीजी का मंत्र: ॐ शिवायै नमः


- चंद्रमा का पूजन मंत्र: ॐ सोमाय नमः


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)