Katra Ropeway Protest: जम्मू-कश्मीर के कटरा में व्यापार मंडल ने वैष्णो देवी मंदिर तक बनने वाले 250 करोड़ रुपये के रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया. इस प्रोजेक्ट के विरोध में दुकानें बंद रहीं. बंद के कारण व्यवस्था खासा प्रभावित हुई है. लंबे समय से जारी इन विरोध प्रदर्शनों के चलते सबसे ज्यादा परेशानी श्रद्धालुओं को हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए रोपवे की योजना


श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मंदिर तक पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और बीमार लोगों की सुविधा के लिए इस रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. रोपवे ताराकोट मार्ग से शुरू होकर संजीछत तक जाएगा, जिससे भक्त लगभग 6-7 मिनट में यह दूरी तय कर सकेंगे.


परंपरागत मार्ग और व्यापारियों की चिंताएं


व्यापार मंडल ने चिंता जताई है कि रोपवे बनने से परंपरागत मार्ग पर स्थित बाणगंगा, चरणपादुका और अर्धकुंवारी जैसे मुख्य पड़ावों की अनदेखी होगी. इससे इन रास्तों पर दुकानें चलाने वाले व्यापारियों और घोड़े-खच्चर, पालकी सेवा देने वालों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा.


पहले भी हो चुका है विरोध प्रदर्शन


इससे पहले 22 नवंबर को भी चार दिनों तक व्यापारियों ने इस प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया था. उस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं और पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आई थीं. इसके बाद तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट विशेष पाल महाजन ने क्षेत्र का दौरा कर व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि उनकी समस्याओं का समाधान 15 दिसंबर तक किया जाएगा.


जिला मजिस्ट्रेट का तबादला और विवाद


हालांकि, व्यापारियों का मानना है कि महाजन द्वारा प्रोजेक्ट को 15 दिसंबर तक रोकने के फैसले के चलते उनका तबादला कर दिया गया. इससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों में असंतोष और बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने बुधवार को कटरा में दुकानें बंद रखने का फैसला किया था. इस हड़ताल को सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है, सिवाय भाजपा के.


श्राइन बोर्ड की सफाई


श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा है कि रोपवे प्रोजेक्ट का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों और बीमार लोगों को मंदिर तक पहुंचने में मदद करना है. उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर प्रशासन कटरा के निवासियों की चिंताओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)