Kharmas 2023: ग्रहों को हिंदू धर्म में बेहद महत्व दिया गया है. ऐसे में जब ग्रहों के राजा सूर्य देव मीन या धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो पंचांग के अनुसार इसे खरमास की शुरूआत माना जाता है. खरमास एक ऐसा समय है जब शुभ या मांगलिक कार्यों को करना हिंदू शास्त्र के अनुसार मना होता है. इस दौरान ऐसी मान्यता है देवशयनी एकादशी के आते ही चातुर्मास की शुरूआत हो जाती है जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. फिर इसके बाद देवउठनी एकादशी के आते ही फिर से मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है. चलिए जानते हैं खरमास कब से कब तक चलेगा और कब होगी समाप्ति.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरमास कब से कब तक है
हिंदू पंचांग के मुताबिक सूर्य देव इस वर्ष गुरुवार16 दिसंबर की दोपहरी में 3 बजकर 47 मिनट में धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जिसके साथ ही खरमास का शुरू हो जाएगा. खरमास पूरे एक महीने रहकर सोमवार 15 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा. 


खरमास के इस पूरे माह में कोई भी शुभ कार्य जैसे- शादी-विवाह, घर बनवाना, मुंडन और गृह प्रवेश आदि वर्जित होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक साल में 2 बार खरमास आते हैं. जैसे ही खरमास के दौरान सूर्य ग्रह बृहस्पति की राशि मीन या धनु में प्रवेश कर लेते हैं खरमास की शुरूआत हो जाती है. 


शादी के शुभ मुहूर्त 
जनवरी - जनवरी माह में ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) 18, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 जनवरी.
फरवरी - फरवरी माह में ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 18, 19, 24, 25, 26 और 27 फरवरी.
मार्च - मार्च माह में ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) 2 , 4, 6, 7 और 11 मार्च.
अप्रैल - अप्रैल माह में ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रैल.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)