इस तारीख से खत्म हो रहा खरमास, फिर से शुरू होंगे विवाह समेत सारे मांगलिक कार्य
Kharmas 2024: खरमास को शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. खरमास समाप्त होते ही विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कामों पर लगी रोक हट जाएगी और फिर से शहनाइयां बजने लगेंगी.
Vivah Muhurat 2024: हिंदू धर्म में सगाई, विवाह, गृहप्रवेश, नए कार्य करने, व्यापार शुरू करने आदि के लिए शुभ मुहूर्त निकाला जाता है. वहीं कुछ समय को शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना गया है, जैसे- खरमास. इस समय खरमास चल रहा है. जब सूर्य धनु राशि में रहता है उस समय को खरमास कहते हैं. सूर्य 15 जनवरी 2024 को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसी दिन खरमास समाप्त होगा और मकर संक्रांति भी मनाई जाएगी. 16 दिसंबर 2023 से चल रहे खरमास के कारण इस समय सभी शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई है. मकर संक्रांति होते ही एक बार फिर से शादी-ब्याह, गृहप्रवेश, शुभ काम आदि फिर से शुरू हो जाएंगे.
सूर्य होंगे उत्तरायण
खरमास की समाप्ति मकर संक्रांति को 15 जनवरी 2024 को होगी. सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे और एक महीने तक मकर में रहेंगे. साथ ही सूर्य उत्तरायण होंगे. इसी दिन से मकर संक्रांति से सूर्य का प्रकाश तेज होने लगता है. मकर संक्रांति से शुरू हुए शुभ-मांगलिक कार्य देवशनयी एकादशी तक चलेंगे. यानी चातुर्मास शुरू होने से पहले तक विवाह, गृह प्रवेश, नए वाहन-भूमि की खरीदारी, विवाह, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, नए बिजनेस की शुरुआत आदि कार्य किए जा सकते हैं.
जनवरी 2024 के शुभ मुहूर्त
विवाह मुहूर्त जनवरी 2024 - 16,17, 20, 21, 22, 27, 28, 30,31 जनवरी
अन्नप्राशन मुहूर्त जनवरी 2024 - 17, 25, 31 जनवरी
कर्णवेध संस्कार मुहूर्त जनवरी 2024 - 17, 18, 22, 25, 26, 31 जनवरी
उपनयन संस्कार मुहूर्त जनवरी 2024 - 21, 26, 31 जनवरी
क्यों नहीं करते खरमास में शुभ काम?
ज्योतिष के अनुसार जब भी सूर्य देव गुरु की राशि धनु या मीन में होते हैं तो गुरु और सूर्य दोनों का शुभ प्रभाव कम हो जाता है. सूर्य की गति धीमी हो जाती है और देवगुरु बृहस्पति का तेज कमजोर रहता है. चूंकि मांगलिक कार्यों की सफलता के लिए इन दोनों ग्रहों की शुभता बेहद जरुरी है, इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ काम करना अशुभ फल देता है. यही कारण है कि खरमास में शुभ कार्य वर्जित होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)