Vrindavan: बांके बिहारी मंदिर से भक्त के Laddu Gopal `गायब`, खोजने वाले को 11 हजार का इनाम
भाव्या ने कहा, `उनका परिवार 27 साल से लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) यानी भगवान के बाल रूप की पूजा कर रहा है. 24 मार्च को हम बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में थे. वहां से मूर्ति गायब हुई जब हम उनका पता लगाने में नाकाम रहे तो ये फैसला लिया गया`.
मथुरा: वृंदावन (Vrindavan) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) से भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की एक मूर्ति गायब हो गई है. दिल्ली स्थित एक व्यवसायी के परिवार ने इसका पता लगाने वाले को 11,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
दरअसल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाव्या गुप्ता अपनी मां के साथ 23 मार्च को होली मनाने के लिए बरसाना (Barsana) आई हुई थीं. उनके पिता दिल्ली में कोल्ड ड्रिंक का थोक कारोबार चलाते हैं.
'27 साल से बाल स्वरूप की पूजा'
भाव्या ने कहा, 'वो और उनका परिवार पिछले 27 साल से लड्डू गोपाल (भगवान कृष्ण के बाल रूप) की पूजा कर रहे हैं. 24 मार्च को हम बांके बिहारी मंदिर में अपने 'लड्डू गोपाल' को दर्शन कराने के लिए लेकर गए थे और वहां से मूर्ति गायब हो गई.'
ये भी पढ़ें- Laddu Gopal की सेवा से जुड़े हैं ये खास नियम, तोड़ने पर श्रीकृष्ण हो जाते हैं नाराज
वृंदावन में लगवाए गए पोस्टर
उन्होंने आगे ये भी कहा कि तब से हम अपने लड्डू गोपाल को ढूंढ़ रहे हैं. जब हम उनका पता लगाने में विफल रहे, तब हमने वृंदावन में उनके पोस्टर चिपकाने और नकद इनाम देने की घोषणा करने का फैसला लिया.'
LIVE TV