Mahashivratri 2024: कल सुबह इस समय तक कर सकते हैं भोलनाथ की अराधना, नोट कर लें चौथे पहर की पूजा का सही समय और तरीका

शिल्पा जैन Mar 08, 2024, 15:12 PM IST

Mahashivratri 2024: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल ये पर्व आज 8 मार्च, 2024 शुक्रवार के दिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

Mahashivratri 2024 Shubh Muhurat, Puja Vidhi: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. बता दें कि इस दिन भगवान शिव का विवाह मां पार्वती से हुआ था. फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन  महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च यानि आज के दिन मनाई जा रही है. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विधिविधान से पूजा करने और व्रत उपवास आदि रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है. 



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की चार पहर में पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन पहले पहर में दूध, दूसरे में दही, तीसरे पहर में घी और चौथे पहर में शहद से पूजा की जाती है. बता दें कि पहले पहर में जल का प्रयोग जरूरी है. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Mahashivratri 2024:  व्रत पारण का समय  
    कल यानी 9 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के व्रत का पारण किया जाएगा. कल सुबह 06 बजकर 37 मिनट से दोपहर 03 बजकर 28 मिनट तक व्रत पारण का समय है.

     

    पूजा विधि
    कल महाशिवरात्रि के व्रत का पारण करने से पहले स्नना करें और भगवान शिव की उपासना करें. इसके मुहूर्त में व्रत का पारण करें. हमेशा व्रत का पारण सात्विक भोजन से करना चाहिए. इसके लिए आप किसी मीठी चीज का सेवन कर सकते हैं. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है.

  • Mahashivratri 2024 Latest Updates: सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

    महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ रुद्राभिषेक किया. देखें PHOTOS

     

  • Mahashivratri 2024 Latest Update

    पढ़ें शिव जी की आरती (Shiv ji ki Aarti Lyrics in Hindi)

     

     

    ॐ जय शिव ओंकारा… आरती
    जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।
    ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥
    ॐ जय शिव ओंकारा

    एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
    हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥
    ॐ जय शिव ओंकारा

    दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।
    त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥
    ॐ जय शिव ओंकारा

    अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी ।
    त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥
    ॐ जय शिव ओंकारा

    ॐ जय शिव ओंकारा
    सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥
    कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी ।

    ॐ जय शिव ओंकारा
    सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥
    श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे ।

    ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
    प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥
    ॐ जय शिव ओंकारा

    लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा ।
    पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा ॥
    ॐ जय शिव ओंकारा

    त्रिगुणस्वामी जी की आरती जो कोइ नर गावे ।
    कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
    ॐ जय शिव ओंकारा। 

  • Mahashivratri 2024 LIVE UPDATES

    ओडिशा के फेमस रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने महाशिवरात्रि के मौके पर 500 शिवलिंग से भगवान शिव की मूर्ति बनाई है. देखिए अद्भुत वीडियो.

     

  • Mahashivratri 2024 LIVE: भगवान शिव के सबसे चमत्कारी और प्रभावशाली मंत्र

    1. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
    उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

    भगवान शिव के इस मंत्र को सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है. किसी भी समस्या में अगर आप फंस गए हैं तो इस मंत्र का जाप जरूर करें.

     

    2. ॐ नमः शिवाय
    आप महाशिवरात्रि के दिन इस मंत्र का जाप 108 बार करें. ये मंत्र काफी चमत्कारी माना जाता है. जो व्यक्ति श्रद्धाभाव से इस मंत्र का जाप करता है भोलेनाथ उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.

  • महाशिवरात्रि 2024 चारों पहर की पूजा का समय 

    रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - शाम 06 बजकर 25 मिनट से 09 बजकर 28 मिनट तक

    रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय - रात्रि 09 बजकर 28 मिनट से लेकर 12 बजकर 31 मिनट मार्च 09

    रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - रात्रि 12 बजकर 31 मिनट से लेकर 03 बजकर 34 मिनट तक, मार्च 09

    रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय -  रात्रि 03 बजकर 34 मिनट से लेकर 06 बजकर 37 मिनट, मार्च 09

  • Mahashivratri Whats App Status Ans Wishes

    काल भी तुम और महाकाल भी तुम

    लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम

    शिव भी तुम और सत्य भी तुम।

    महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

    अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का

    काल भी उसका क्या बिगाड़े

    जो भक्त हो महाकाल का।

    महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

  • करें शिव षडक्षर स्तोत्र का पाठ (Shiv Shadakshar Stotra Lyrics)

    कामदं मोक्षदं चैव ॐकाराय नमो नमः ।।

    नमंति ऋषयो देवा नमन्त्यप्सरसां गणाः ।

    नरा नमंति देवेशं नकाराय नमो नमः ।।

    महादेवं महात्मानं महाध्यानं परायणम् ।

    महापापहरं देवं मकाराय नमो नमः ।।

    शिवं शांतं जगन्नाथं लोकानुग्रहकारकम् ।

    शिवमेकपदं नित्यं शिकाराय नमो नमः ।।

    वाहनं वृषभो यस्य वासुकिः कंठभूषणम् ।

    वामे शक्तिधरं देवं वकाराय नमो नमः ।।

    यत्र यत्र स्थितो देवः सर्वव्यापी महेश्वरः ।

    यो गुरुः सर्वदेवानां यकाराय नमो नमः ।।

    षडक्षरमिदं स्तोत्रं यः पठेच्छिवसंनिधौ ।

    शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते ।।    

  • महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण का महत्व  (Mahashivratri Ratri Jagan)

    महाशिवरात्रि के खास मौके पर आज पूरा दिन पही भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन प्रदोष काल में पूजा को बहुत ही उत्तम माना गया है. इस समय की गई पूजा से भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. इसके बाद रात भर जागरण करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि चारों पहर में पूजा करने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और जीवन के तमाम कष्ट दूर होते हैं. इसलिए महाशिवरात्रि रात को सोना वर्जित होता है. 

  • Mahashivratri ka Rashifal: महाशिवरात्रि पर दुर्लभ योग! इन राशियों पर बरसेगी शिव कृपा, पलटी मारेगी किस्‍मत

     

  • शिवलिंग पर करें ये चीजें अर्पित

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज के दिन शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित करने से महादेव की कृपा बरसती है. बता दें कि शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल,दही, शहद, शक्कर, बेर, धतुरा, बेलपत्र, फल, फूल, भांग, घी, चंदन आदि चीजों को अर्पित किया जा सकता है. 

  • शीघ्र विवाह के लिए आज करें ये उपाय

    महाशिवरात्रि पर किए गए कुछ उपाय विवाह के योग बनाने में मदद करते हैं बता दें कि विवाह संबंधी उपायों के लिए महाशिवरात्रि का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन मंदिर जाकर लाल रंग की मौली शिव जी और मां पार्वती की परिक्रम करते हुए सात बार मौली दोनों को बांध दें. साथ ही, दोनों की संयुक्त रूप से पूजा करनें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.  

  • महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर करें इन मंत्रों का जाप (Mahashivratri Shiv Ji Mantra Jaap)

    शिव मूल मंत्र- ॐ नमः शिवाय॥

    महामृत्युंजय मंत्र- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

    रूद्र गायत्री मंत्र- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

  • महाशिवरात्रि पर बन रहे ये शुभ संयोग (Mahashivratri Shubh Sanyog 2024)

    आज महाशिवरात्रि पर कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. बता दें कि आज शिवरात्रि के साथ शुक्र प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. वहीं, पूरा दिन शिव योग रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्ध योग भी बन रहा है.  इसके अलावा, आज श्रवण नक्षत्र रहेगा, इस नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं जो कि भगवान शिव के परम भक्त हैं. ऐसे में आज भगवान शिव के साथ मिलगी शनि देव की कृपा. 

  • मंदिर जाने से पहले तैयार करें पूजा की थाली 

    महाशिवरात्रि के खास मौके पर शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में अगर आप भी भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए मंदिर जा रहे हैं, तो पहले ही पूजा की थाली तैयार कर लें. आज शिवलिंग पर जनेऊ, वस्त्र, रक्षासूत्र, बेलपत्र, भांग, शहद, बेर, मौसमी फल, भस्म, अभ्रक, कुश का आसन, खस, हवन सामग्री, शमी के पत्ते, मदार के फूल, फूलों की माला, गंगाजल, गाय का दूध, दही, शक्कर, सफेद चंदन, अक्षत्, इत्र, लौंग, इलायची, केसर, पान, सुपारी, माता पार्वती के लिए श्रृंगार सामग्री, साड़ी, दीपक, गाय का घी, कपूर आदि चीजें ले जाना न भूलें. 

  • घर पर बनाएं शिव भस्म 

    घर पर भस्म बनाने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ कई अन्य चीजें जैसे पीपल, वट, अमरतास, पलाश, शमी और बेर की सूखी लकड़ियों को लेकर मंत्रोच्चारण के साथ जला लें. इसके बाद जब यह राख के रूप में परिवर्तित हो जाएगी तो गाय के गोबर की राख और इन लकड़ियों की राख को मिला लें और एक सफेद रंग का कपड़े में छान लें. शिव भस्म बनकर तैयार है. इसका इस्तेमाल शिव पूजन में किया जा सकता है. बता दें कि गाय के गोबर की भस्म नहीं बना पा रहे हैं, तो चावल की भूसी से भी भस्म बनाई जा सकती है. 

  • शिव जी को अर्पित करें भस्म, जानें महत्व 

    शिव पुराण भस्म का खास महत्व बताया गया है. बता दें कि ये भगवान शिव का प्रमुख वस्त्र है. कहते हैं कि भस्म ही सृष्टि का सार है. शिव पुराण में कहा गया है कि पूरे संसार को एक दिन भस्म में ही परिवर्तित होना है. इतना ही नहीं, भस्म लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. ऐसे में महादेव को लगाई भस्म लगाने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. 

  • महाशिवरात्रि पर जल अर्पित करने का सही समय

    महाशिवरात्रि पर कुछ बातों का ध्यान रखकर ही भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है. इस दिन सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे का समय जल अर्पित करने के लिए उत्तम माना गया है. शिव पुराण के अनुसार सूर्यास्त के बाद शिवलिंग पर जल अर्पित नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि इस समय सूर्य देव पूजा के साक्षी नहीं होते. लेकिन सिर्फ महाशिवरात्रि के दिन ही सूर्यास्त के बाद भी शिवलिंग पर जल अर्पित किया जा सकता है. साथ ही, श्रृंगार करने के बाद भी शिवलिंग पर जल अर्पित नहीं करना चाहिए.  

  • महाशिवरात्रि पर पूजा का शुभ मुहूर्त 

    महाशिवरात्रि पर अगर भगवान शिव की पूजा चार पहर में की जाए, तो भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों पर अपना आशीर्वाद बरसाते हैं. जानें भगवान शिव की पूजा के लिए चार पहर का शुभ मुहूर्त. 

    प्रथम प्रहर-  8 मार्च शाम 06.25 बजे से रात्रि 09.28 बजे तक 

    दूसरा प्रहर-  रात 09.28 बजे से 9 मार्च मध्य रात्रि 12.31 बजे तक  

    तीसरा प्रहर- 9 मार्च मध्य रात्रि 12.31 बजे से सुबह 03.34 बजे तक 

    चतुर्थ प्रहर- 9 मार्च को सुबह 03.34 बजे से सुबह 06.37 बजे तक 

     

  • महाशिवरात्रि पर करें भगवान शिव की पूजा

    महाशिवरात्रि के दिन निर्जला और फलाहार दोनों तरह के उपवास रखे जाते हैं. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव को पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक कराएं. इसके बाद भोलेनाथ को शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, सफेद चंदन, इत्र, जनेऊ, फल और मिठाइयां आदि अर्पित करें. इसके साथ ही भगवान शिव को केसर युक्त खीर का भोग लगाएं. इस पूजा विधि से भगवान शिव की उपासना करने पर भक्तों के सभी दुख-तकलीफ दूर होती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link