Name Astrology:  नाम ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के नाम का प्रभाव उसके जीवन पर देखने को मिलता है. इसलिए ही बच्चों का नाम सोच-समझकर रखने की सलाह दी जाती है. नाम ही व्यक्ति की पर्सनैलिटी और भविष्य को निर्धारित करता है. आज हम ऐसे लोगों के बारे में जानेंगे जो राजा जैसी जिंदगी जीते हैं. इस अक्षर के नाम वाले लोग लग्जरी लाइफ के शौकीन होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A अक्षर के नाम के लोग- जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, इन्हें जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती. ये लोग लग्जरी चीजों के शौकीन होते हैं. ये काफी मेहनती होते हैं. मेहनत करके अपने शौंक पूरे करते हैं. अपनी मेहनत से मुश्किल से मुश्किल काम को भी मिनटों में कर देते हैं. ये लोग ईमानदार होते हैं और पैसे की इन्हें कोई कमी नहीं होती.  


K अक्षर के नाम के लोग- हिंदी के क और ख से शुरू होने वाले नाम के जातक स्वभाव से काफी सरल होते हैं. मिलनसार होते हैं और लाइफ में जिनसे भी मिलते हैं हंसते हुए मिलते हैं. इन लोगों पर मां लक्ष्मी और धन कुबेर की खास कृपा रहती है. इन लोगों को जीवन में किसी भी तरह की पैसों की तंगी नहीं होती. मंहगी चीजों के शौकीन होते हैं. और अपने शौक को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं.   


P अक्षर के नाम के लोग- नाम शास्त्र के अनुसार प और फ नाम से शुरू होने वाले लोगों का स्वभाव संस्कारी और मिलनसार होता है. मेहनती होते हैं और मेहनत के दम पर सब कुछ हासिल करते हैं. इनके शौक राजाओं जैसे होते हैं. लाइफ में खूब पैसा कमाते हैं. सबकी भावनाओं का ख्याल रखते हैं. ये लोग पहली ही मुलाकात में किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. 


S अक्षर के नाम के लोग- इस अक्षर के नाम वाले जातक किसी भी काम में हार नहीं मानते. किसी काम को करने में पीछे नहीं हटते. इनकी यही खासियत इन्हें हर काम में सफलता दिलाती है. ये लोग कठिन परिश्रम करके लाइफ में खूब पैसा कमाते हैं. और हर तरह की सुख-सुविधा भोगते हैं. 


 


Money Plant Upay: मनी प्लांट में ये एक चीज बांधने से नाम के अनुसार ही देगा फल, कुछ ही दिनों में बना देगा करोड़पति


 


Astro Tips: कांच का टूट जाना है मुसीबत आने का संकेत, जानें ऐसे ही कुछ अशुभ संकेत


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)