Magh Maah 2023: माघ के शनिवार को किया ये टोटका कर देगा मालामाल, इस माह के ये उपाय पूरी करेंगे हर इच्छा
Magh Month 2023 Upay: शास्त्रों में हर माह का अपना विशेष महत्व होता है. माघ माह की शुरुआत 7 जनवरी से होगी. इस माह में किए गए कार्यों से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Magh Maah Remedies 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ माह की शुरुआत हो चुकी है. हर माह किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है. माह माह में सूर्य देव की पूजा का महत्व बताया गया है. कहते हैं कि इस माह में किए गए कुछ विशेष कार्य व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. बता दें कि पौष माह 6 जनवरी तक है इसके बाद 7 जनवरी से माघ माह की शुरुआत हो जाएगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ माह में किए गए पूजा-पाठ और दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता है कि इस माह में किए गए पूजा पाठ और धार्मिक कार्यों से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ज्योतिष शास्त्र इस माह में तिल का दान खास माना गया है. इस माह में कुछ उपाय करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं इस माह में किए जाने वाले उपायों को बारे में, जो व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाता है.
माघ माह में कर लें ये उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ माह में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसे में अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए इस माह में स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद सूर्य के मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करें. इससे व्यक्ति को लाभ होगा.
- बता दें कि माघ माह में भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि माघ माह में जल में गंगाजल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माघ माह में तिल, गुड़ और कंबल के दान का भी महत्व बताया है. इस माह में गरीबों और जरूरतमंदों को इन चीजों का दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इससे व्यक्ति को हर तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है.
- कहते हैं कि संतान प्राप्ति के लिए माघ का महीना बेहद खास होता है. इस माह में संतान प्राप्ति और सुख-समृद्धि के लिए संतान गोपाल की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. इससे व्यक्ति को जल्द ही संतान की प्राप्ति होती है.
- माघ माह में आने वाले शनिवार का भी खास महत्व बताया गया है. इस माह में शनिवार के दिन काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा और व्यक्ति को धनवान बनने में देर नहीं लगेगी.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)