Festivals List 2023 August: हिंदू धर्म में हर महीने में कोई ना कोई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ता है लेकिन सावन का महीना तो इस मामले में विशेष होता है. भगवान शिव को समर्पित यह महीना पूजा-पाठ के लिए जितना विशेष है, उतना ही व्रत-त्‍योहार के मामले में है. सावन में हरियाली तीज, रक्षाबंधन, नागपंचमी जैसे अहम पर्व पड़ते हैं. इसके साथ ही कई महत्‍वपूर्ण तिथियां भी पड़ती हैं, जिसमें पूजा-पाठ करना बहुत लाभ देता है. इस बार तो सावन महीने में ही अधिकमास पड़ रहा है, इस कारण मासिक शिवरात्रि, चतुर्थी, प्रदोष जैसी तिथियां दोगुनी बार पड़ेंगी. सावन महीना 4 जुलाई से 31 अगस्‍त तक है. आइए जानते हैं कि इस दौरान अगस्‍त महीने में कौनसे महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्‍त के अहम त्‍योहार 
  
अगस्त महीने में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. 14 अगस्‍त को सावन महीने की दूसरी मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाएगी. इसमें 19 अगस्‍त 2023 को हरियाली व्रत पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्‍य के लिए और कुंवारी लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद 21 अगस्‍त 2023 को नागपंचमी मनाई जाएगी. इस दिन नागदेवता की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वहीं भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते का पर्व रक्षाबंधन 31 अगस्‍त 2023 को मनाया जाएगा. 


अगस्‍त महीने के व्रत-त्‍योहार लिस्‍ट 


1 अगस्त 2023, मंगलवार: अधिकमास पूर्णिमा व्रत, मंगला गौरी व्रत
2 अगस्त 2023, बुधवार: पंचक शुरू
4 अगस्त 2023, शुक्रवार: विभुवन संकष्टी चतुर्थी
7 अगस्त 2023, सोमवार: सावन सोमवार
8 अगस्त 2023, मंगलवार: मंगला गौरी व्रत, कालाष्टमी
12 अगस्त 2023, शनिवार: पुरुषोत्तम एकादशी
13 अगस्त 2023, रविवार: रवि प्रदोष व्रत
14 अगस्त 2023, सोमवार: अधिकमास मासिक शिवरात्रि, सावन सोमवार
15 अगस्त 2023, मंगलवार: मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त 2023, बुधवार: अधिकमास अमावस्या
19 अगस्त 2023, शनिवार - हरियाली तीज
21 अगस्त 2023, सोमवार - नाग पंचमी
27 अगस्त 2023, रविवार - श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त 2023, सोमवार - प्रदोष व्रत
30 अगस्त 2023, बुधवार - रक्षा बंधन
31 अगस्त 2023, गुरुवार - सावन पूर्णिमा व्रत


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)