Nails Cutting Rules: सप्ताह के इन 3 दिनों में भूलकर भी नहीं काटने चाहिए नाखून, परिवार पर चढ़ जाएगा ग्रह दोष; हो जाएंगे बर्बाद
Nail don`t Cutting Days: क्या आप जानते हैं कि सप्ताह के 3 दिन ऐसे हैं, जिसमें हमें नाखून न काटने के लिए कहा जाता है. आखिर वे दिन कौन से हैं और उस दिन नाखून न काटने के लिए क्यों कहा जाता है. इसकी वजहें आज हम आपको बताते हैं.
Nail Cutting Astro Tips: आपने कई बार घर के बड़े-बुजुर्गों से यह कहते सुना होगा कि सप्ताह में फ्लां-फ्लां दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. साथ ही फलाने दिन शेविंग करना और बाल कटवाना वर्जित होता है. आखिर सभी घरों में ऐसा क्यों कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक सप्ताह के सभी दिनों का अलग-अलग ग्रहों से सीधा संबंध होता है. अगर हम लोग मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अपने नाखून काटते हैं तो इससे ग्रह दोष लगता है. यही वजह है कि इन 3 दिनों में नाखून न काटने के लिए कहा जाता है. इन कारणो को आप विस्तार में ऐसे समझ सकते हैं:-
मंगलवार को न काटें नाखून (Nail don't Cutting Days)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंधित माना जाता है. कहते हैं कि मंगल का संबंध रक्त यानी खून से होता है. यही वजह है कि मंगलवार को नाखून काटने से रक्त संबंधी विकार हो सकते हैं. लिहाजा इस दिन नाखून, बाल और दाढ़ी काटने से परहेज करना चाहिए.
उठानी पड़ती है पैसों की हानि
गुरुवार को देव गुरु बृहस्पति की आराधना का दिन कहा जाता है. वे बुद्धि, ज्ञान, शिक्षा और शुभ कार्यों के कारक हैं. मान्यता है कि गुरुवार को भूलकर भी नाखून नहीं काटने (Nail don't Cutting Days) चाहिए. साथ ही बालों की कटिंग और शेविंग करवाने से भी परहेज करना चाहिए. ऐसा करने से लोगों को पैसों की हानि उठानी पड़ सकती है.
शुरू हो जाता है संकट का दौर
शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि का संबंध मनुष्य की हड्डियों, स्नायु, कफ से बताया गया है. कहते हैं कि जो मनुष्य शनिवार को नाखून, बाल और दाढ़ी काटते (Nail don't Cutting Days) हैं, उन्हें शनि दोष का सामना करना पड़ता है. इससे उनके जीवन में संकट का दौर शुरू हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)