नई दिल्‍ली: मां दुर्गा (Maa Durga) के 9 रूपों की आराधना का पर्व नवरात्रि 2021 कल (7 अक्‍टूबर 2021) से शुरू हो रहा है. अश्विन महीने की नवरात्रि में मां की उपासना करने के साथ-साथ उत्‍सव भी मनाया जाता है. घर में घट स्‍थापना (Ghat Sthapana) करने के अलावा जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्‍थापित होती है. दशहरा के दिन इन प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. इस साल दशहरा 15 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. इस दौरान गरबा उत्‍सव, सिंदूर खेला भी मनाया जाएगा. इस साल मां दुर्गा डोली में सवार होकर आ रही हैं. 


घट स्थापना का मुहूर्त 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विन महीने की प्रतिपदा से नवरात्रि शुरू होती हैं. इसी दिन घट स्थापना की जाती है. इस साल 7 अक्‍टूबर 2021 को घट स्‍थापना (Ghat Sthapana 2021) के लिए शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) सुबह 06:17 मिनट से 10:11 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त 11:46 मिनट से 12:32 मिनट तक रहेगा. 


यह भी पढ़ें: Sarva Pitru Amavasya 2021: आज सर्वपितृ अमावस्‍या पर बने 3 शुभ योग, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए जरूर कर लें ये काम


ऐसे करें घट स्‍थापना 


घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त में मिट्टी के बर्तन में सप्त धान्य रखें. इसके बाद एक कलश में जल भरकर उसके ऊपरी भाग पर नाड़ा बांधकर उसे मिट्टी के पात्र पर रख दें, जिसमें सप्‍त धान्‍य हैं. इसके बाद कलश के ऊपर पत्ते रखें, पत्तों के बीच में कलावा बंधा हुआ नारियल लाल कपड़े में लपेटकर रखें. फिर कलश पूजा करें. इसके बाद देवी मां का आह्वान करें. अगले 9 दिनों तक रोजाना घट की पूजा-अर्चना करें. साथ ही तामसिक भोजन, बुरी आदतों से दूर रहें. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)