नवरात्रि व्रत पूजा विधि: चैत्र शुक्‍ल प्रतिपदा से नवरात्रि शुरू होती हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ हैं और 17 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं और 9 दिन की नवरात्रि बहुत शुभ मानी गईं हैं. नवरात्रि के पहले दिन घटस्‍थापना की जाती है. कई लोग इस दौरान अखंड ज्‍योति भी जलाते हैं. नवरात्रि के 9 दिन व्रत करना और घटस्‍थापना करके रोजाना विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा करना बड़ी से बड़ी मनोकामना पूरी कर सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवरात्रि कलश स्थापना पूजा विधि


नवरात्रि के पहले दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. नवरात्रि व्रत कर रहे हैं तो व्रत का संकल्‍प लें. बेहतर होगा कि लाल, पीले या हरे रंग के कपड़े पहनें. फिर शुभ मुहूर्त में घटस्‍थापना करें. गंगाजल छिड़क कर जगह को शुद्ध करें. फिर चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. फिर रोली और अक्षत छिड़कें इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. 


वहीं घटस्‍थापना के लिए मिट्टी के कलश में शुद्ध जल लेकर लौंग, अक्षत, हल्दी, सिक्का, इलायची, पान और फूल समेत आदि चीजें डालें. कलश पर रोली से स्वास्तिक बनाएं. कलश को चावल की ढेरी के ऊपर स्‍थापित करें. ध्यान रखें कि कलश उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में स्थापित करें. कलश के मुंह पर चारों तरफ अशोक के पत्ते लगाएं. फिर नारियल पर चुनरी लपेटकर कलावा से बांध दें. इसके बाद अम्बे मां का आह्वान करें और दीपक जलाकर पूजा करें. वहीं नवरात्रि के 9 दिन व्रत रखें और व्रत में फलाहार करें.  


नवरात्रि के उपाय 


यदि खूब धन कमाना और तरक्की पाना चाहते हैं तो नवरात्रि के 9 दिन मातारानी से इनका वरदान पाने के लिए बहुत खास हैं. नवरात्रि में किए गए कुछ उपाय आपकी ये मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं. 
 
- नवरात्रि के 9 दिन में अखंड ज्‍योति जलाएं, यदि ऐसा संभव ना हो तो कम से कम रोजाना सुबह-शाम घी या तेल का दीपक जरूर जलाएं. साथ ही दीपक में 4 लौंग डाल दें. 
 
- माता की पूजा में लाल चुनरी में रखकर पंच मेवे अर्पित करें. 
 
- मनोकामना पूर्ति के लिए देवी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं. 


- देवी मां को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर अर्पित करें. साथ ही 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं.
 
- छोटी कन्याओं को भेंट में श्रृंगार का सामान और धन दें. लाल चुनरी दें. 


- नवरात्रि में सोना या चांदी की कोई भी शुभ चीज जैसे - स्वास्तिक, ॐ, श्रीयंत्र, हाथी या कलश खरीदें और मां दुर्गा के चरणों में रखकर उसकी पूजा करें. फिर नवरात्रि के अंतिम दिन उस सामग्री को गुलाबी रेशमी कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्‍थान में रखें. तिजोरी में धन बढ़ता जाएगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)